
वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सहवाग ने इस घटना को बेहद शर्मनाक करार दिया
ट्वीट करके कहा-कायदे में रहोगे, फायदे में रहोगे
मामले में हरियाणा बीजेपी प्रमुख का बेटा है मुख्य आरोपी
Chandigarh stalking incident is shameful & a fair probe should be done without any influence. Koi bhi ho,
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 7, 2017
Kaayde me rahoge,Faayde me rahoge
वर्णिका ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया. नौकरशाह की बेटी वर्णिका ने शुक्रवार रात को पुलिस को फोन कर शिकायत की कि दो लड़के यहां पांच किलोमीटर से भी ज्यादा रास्ते से उसका पीछा कर रहे थे. हरियाणा बीजेपी प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास (23) और आशीष कुमार (27) को कथित तौर पर महिला का पीछा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल अधिनियम की जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने उस मार्ग पर पांच सीसीटीवी की फुटेज फिर से प्राप्त कर ली है जिस पर कथित गाड़ी से पीड़िता की कार का पीछा किया गया.''
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में CCTV फुटेज में कैद उस रात की दास्तान
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. सिंघल ने कल कहा था कि पुलिस ने उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रही है जहां आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता का पीछा किया. उन्होंने कहा, ''हमने उस रास्ते के कई सीसीटीवी कैमरों की पहचान की है जहां से आरोपी गुजरे थे और हम फुटेज लेने की प्रक्रिया में है. हम आपको बताएंगे.'' इन आरोपों पर कि रास्ते के छह सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, इस पर सिंघल ने कहा, ''तकनीकी विश्लेषण पूरा हो जाने पर ही मैं इस बारे में बता सकता हूं.'
वीडियो : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई
इस बीच, पुलिस ने उन दावों को खारिज किया है कि मामले में उस पर किसी तरह का दबाव है. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि यदि कानूनी परामर्श मामले में गैर जमानती धाराएं लगाने के पक्ष में आता है तो वह ऐसा करने में हिचकेगी नहीं. सिंघल ने कहा कि वह ''खुले दिमाग'' से इस मामले की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़े कई मुद्दों पर कानूनी राय ले रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल कथित घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोपों को कमजोर करने का कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं