विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

वीरेंद्र सहवाग का अंदाजे बयां सबसे अलग है, सुरेश रैना को बर्थडे की बधाई देते हुए यह कहा....

वीरेंद्र सहवाग का अंदाजे बयां सबसे अलग है,  सुरेश रैना को बर्थडे की बधाई देते हुए यह कहा....
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वैसे तो कई क्रिकेट प्‍लेयर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग का अंदाजे बयां सबसे अलग है. अपने इसी अंदाज के कारण क्रिकेट प्‍लेयर के तौर पर प्रशंसकों के चहेते रहे वीरू अब ट्विटर पर भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. अपने इसी अंदाज का परिचय देते हुए सहवाग ने टीम इंडिया के अपने सहयोगी सुरेश रैना को अलग ही तरीके से बर्थडे विश किया है. 27 नवंबर को 30 वर्ष के होने वाले रैना को अपने ट्वीट ने सहवाग ने लिखा, 'जब लोग कहते हैं कि आपने आइना देखा है तो मेरा जवाब होता है मैंने सुरेश रैना को देखा है, हैप्‍पी बर्थडे सुरेश रैना.'   किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी हुए होती है कि लोग उसकी चर्चा किए बिना नहीं रह पाते. ट्वीट के अलावा सहवाग अपनी कमेंट्री से भी खेलप्रेमियों की पसंद बन गए हैं. जब मैच बोरिंग होने लगता है तो वे अपने कमेंट से जान फूंक देते हैं. उनकी इस खूबी के कारण कई लोग तो उन्‍हें 'कमेंट्री का रजनीकांत' भी कहने लगे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, बर्थडे विश, ट्वीट, Virendra Sehwag, Suresh Raina, Birthday Wishes, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com