
पार्थिव पटेल ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्थिव पटेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए हैं 10 हजार रन
सहवाग ने ट्वीट में 'PP' और 'CC' शब्दों का इस्तेमाल किया
कुछ लोगों ने इसे छोटे चैंपियन तो कुछ ने छोटा चेतन बताया
वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पंड्या को बताया 'लंबी रेस का घोड़ा', इस अंदाज में की उनकी तारीफ
विकेटकीपर बैट्समैन पार्थिव पटेल ने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. पार्थिव को बधाई देते हुए सहवाग ने शार्ट फॉर्म में 'पीपी' और 'सीसी' शब्दों का इस्तेमाल किया. बस फिर क्या था इन दोनों शब्दों का फुलफॉर्म क्या है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. 'पीपी' के अर्थ तो पार्थिव पटेल से है, यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन 'सीसी' के मायने क्या हैं, इसे लेकर ट्विटर पर कयासों का दौर शुरू हो गया.
10,000 mubarak PP urf CC ! https://t.co/aRIkLTFbpp
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 9, 2017
PP toh thik hai but what do you mean by CC? Chhote champ or something else??? #JustAsking
— Ipsita Roy (@imIRoy18) September 9, 2017
CC (ChotA_ChetAn )
— Yesboy ji (@yesboy_ji) September 9, 2017
सहवाग ने पार्थिव को शुभकामना देते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, '10 हजार मुबारक पीपी उर्फ सीसी!' बहरहाल, सीसी शब्द के मायने क्या हैं, इस पर सबने अपने-अपने अनुमान लगाए. किसी ने इसके मायने छोटे चैंपियन (Chhote champion)से लगाया तो किसी ने इसे छोटे चैंप या छोटे चेतन के रूप में लिया.Chhota chetan?
— anuj sharma (@akssharma3) September 9, 2017
वीडियो: कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए
गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने वर्ष 2002 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपना अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था. 32 वर्षीय पार्थिव आखिरी बार फरवरी 2012 में भारतीय टीम के लिए वनडे मैच में खेले थे. आईपीएल में भी पार्थिव अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं