
- ग्रेग चैपल 2005 से 2007 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे हैं.
- वीरेंद्र सहवाग और ग्रेग चैपल के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंचा था.
- सहवाग ने चैपल की बल्लेबाजी तकनीक को बदलने से इनकार किया था.
- राहुल द्रविड़ ने इस विवाद में मध्यस्थता की थी.
Virender Sehwag Big Statement: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल 2005 से 2007 के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे. इस दौरान कई खिलाड़ियों के साथ उनके विवाद सामने आए. एक बार वह वीरेंद्र सहवाग के साथ भी उलझ गए थे. जिसका खुलासा स्वयं विस्फोटक बल्लेबाज ने किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि चैपल के साथ उनका विवाद इतना बढ़ गया था कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. 46 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा 'मैं प्रैक्टिस कर रहा था और वह (ग्रेग चैपल) बोल रहा था मूव योर फिट मूवे योर फिट (आप अपने पैर चलाओ).'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज बल्लेबाज ने बताया, 'मैंने बोला लेकिन ग्रेग मैं ऐसे ही खेल रहा था. मैंने इसी फुटवर्क के साथ एक ट्रिपल सेंचुरी और दो दोहरे शतक लगाए हैं. मुझे अपना स्टांस या बल्लेबाजी का तरीका क्यों बदलना चाहिए? उन्होंने कहा क्योंकि मैं यह कह रहा हूं.'
'मैंने कहा नहीं मैं नहीं कर सकता हूं. इसके बाद हमारे बीच इतना विवाद हुआ कि लगभग हाथापाई की नौबत आ गई. फिर राहुल द्रविड़ बीच में आए. क्योंकि वह टीम के कप्तान थे. मैं उपकप्तान था. उन्होंने बोला यार कह रहा है तो कर ले.'
'मैंने कहा मैं नहीं कर सकता जो यह बोल रहा है. अगर आपको करना है तो आप कर लो. फिर उन्होंने मीटिंग में बोला कि अगर मेरी बात नहीं सुनते हो तो आप मेरी टीम का हिस्सा नहीं रहोगे.'
'उसके बाद अगले दिन मैच टेस्ट मैच था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप अभ्यास कर रहे हैं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि आप कोई रन बना पाएंगे. अगले मैच में मैंने 184 रन बनाए और टी से पहले आउट हो गया. राहुल द्रविड़ मेरे साथ बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने अगले दिन अपना 100 रन पूरा किया.'
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana: जो विराट नहीं कर पाए, वो कारनामा कर रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हुईं स्मृति मंधाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं