विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

विराट ने सूर्या की पोस्ट पर किया मज़ेदार कॉमेंट तो फैंस ने कर दिया वायरल

सूर्यकुमार यादव  मौजूदा समय में विश्व के नंबर 1 T20I बल्लेबाज हैं, और T20 विश्व कप सुपर 12 राउंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी शानदार पारी ने ये साबित कर दिया कि ने क्रिकेट बिरादरी में उनका कद आखिर क्या है.

विराट ने सूर्या की पोस्ट पर किया मज़ेदार कॉमेंट तो फैंस ने कर दिया वायरल
Virat Kohli On SuryaKumar Yadav
नई दिल्ली:

सूर्यकुमार यादव  मौजूदा समय में विश्व के नंबर 1 T20I बल्लेबाज हैं, और T20 विश्व कप सुपर 12 राउंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी शानदार पारी ने ये साबित कर दिया कि ने क्रिकेट बिरादरी में उनका कद आखिर क्या है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 25 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली. बल्लेबाज की इस पारी ने टीम इंडिया को 20 ओवर में 186/5 रन बनाने में मदद की. 

टीम इंडिया ने ये मैच 71 रनों से जीता, सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, और उन्होंने पोस्ट को इस रूप में कैप्शन दिया: "नो बेटर फीलिंग."

अब इस पोस्ट पर, विराट कोहली ने भी एक बेहतरीन कॉमेंट किया, उन्होंने लिखा: "अलग लेवल". जैसे ही भारत के पूर्व कप्तान ने ये कॉमेंट किया, फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यहां तक ​​​​कि बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी कोहली के कॉमेंट को शेयर किया, और उन्होंने लिखा: ".@imVkohli ने मंजूरी दी है." इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार का ये तीसरा अर्धशतक था और उन्होंने मैच में फिर से कुछ अद्भूत स्ट्रोक खेले.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार से रैंप शॉट के बारे में पूछा, जिससे भारतीय बल्लेबाज को डीप फाइन लेग पर छक्का लगाया था. सूर्या ने बताया कि कैसे उन्होंने स्ट्रोक खेलने के लिए खुद को तैयार किया है.

रवि शास्त्री ने पूछा कि "मेरा मतलब है कि आपको समझ में आ गया होगा कि उस समय गेंदबाज क्या गेंदबाजी करने जा रहा है. तो सूर्या ने कहा कि "वे उस समय थोड़ा पूर्व निर्धारित थे. क्योंकि मैंने स्ट्रोक का बहुत अभ्यास किया है, जब मैं बहुत सारी रबर-बॉल क्रिकेट खेलता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: