विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम को दी शुभकामनाएं

विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम को दी शुभकामनाएं

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने गई भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रहे कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर पर वीडियो मैसेज़ के जरिये अंडर-19 टीम को संदेश दिया।

कोहली ने मौजूदा अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की सलाह दी है। कोहली ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का उनके पास सुनहरा मौक़ा है। 2008 में 19 साल की उम्र में विराट ने टीम इंडिया को दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था।

कोहली, दूसरे भारतीय कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उस समय रविंद्र जडेजा टीम में उपकप्तान थे और सिडनी में भारतीय जीत के हीरो रहे मनीष पांडे भी टीम के सदस्य थे। कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 235 रन बनाए थे, जबकि जडेजा ने इतने ही मैचों में 10 विकेट झटके थे। वैसे भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले वार्म-अप मैच में कनाडा अंडर-19 टीम को 372 रन से हारकर फ़ॉर्म में होने का संकेत दे दिया है।

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com