विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2018

कपिल और सचिन के बाद दिल्‍ली के मैडम तुसाद म्‍युजियम में होगी इस क्रिकेटर की मोम की प्रतिमा

भारतीय कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा यहां दिल्ली मैडम तुसाद म्युजियम की शोभा बढ़ाएगी.

कपिल और सचिन के बाद दिल्‍ली के मैडम तुसाद म्‍युजियम में होगी इस क्रिकेटर की मोम की प्रतिमा
दिल्‍ली के मैडम तुसाद म्‍युजियम में सचिन तेंदुलकर की मोम की प्रतिमा
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा यहां दिल्ली मैडम तुसाद म्युजियम की शोभा बढ़ाएगी. इससे पहले सचिनतेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेल मेस्सी की प्रतिमायें पहले ही से संग्रहालय में है.

बारह बरस पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण से अंडर 19 विश्व कप में जीत और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने तक कोहली का सफर सुनहरा रहा है. उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है. 

कोहली ने मैडम तुसाद टीम से मुलाकात की है. लंदन से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने आकर उनका नाप लिया है. 

कोहली ने इस बारे में कहा ,‘‘ यह बड़े फख्र की बात है. मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com