
Virat Kohli vs Jofra Archer : मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli IPL) ने शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए. किंग कोहली ने 167.35 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर आरसीबी (RCB) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसी के साथ मिलकर 148 रन की साझेदारी की. बता दें कि मैच में असली मजा उस समय देखने को मिला, जब जोफ्रा ऑर्चर और विराट कोहली का आमना-सामना हुआ.
दो बेस्ट क्रिकेटरों के बीच हुई इस जंग में बाजी कोहली ने मारी, कोहली के खिलाफ जोफ्रा (Jofra Archer) ने मैच में कुल 17 गेंद फेंकी, जिसपर विराट ने 28 रन बनाए. कोहली ने ऑर्चर के खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली ने जोफ्रा ऑर्चर के खिलाफ 165 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर महफिल लूट ली.
Virat Kohli vs Jofra Archer today, the Best vs Best! pic.twitter.com/oowX6Ub4Gq
— S. (@Sobuujj) April 2, 2023
बता दें कि आर्चर तीन साल में पहली बार आईपीएल में वापसी कर रहे थे, उन्होंने आखिरी बार 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में खेला था. MI ने IPL 2022 की मेगा नीलामी में आर्चर को खरीदा था. हालांकि साल 2022 के आईपीएल में ऑर्चर चोटिल थे और वो आईपीएल नहीं खेल पाए थे. ऐसे में इस बार जब उनकी IPL में वापसी हुई तो उनसे मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीद थी.
आरसीबी के खिलाफ मैच में ऑर्चर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 33 रन दिए. ऑर्चर और कोहली के बीच हुई पहली जंग में विराट ने बाजी मार ली है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक मैच और खेला जाएगा. अब दूसरे मैच में देखना होगा कि ऑर्चर कोहली के खिलाफ अपना कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.
--- ये भी पढ़ें ---
* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं