विज्ञापन

Virat Kohli vs Adam Zampa : कोहली-जम्पा की टक्कर में किसे मिलेगी जीत, दोनों के बीच होगा सुपरहिट मुकाबला

Virat Kohli vs Adam Zampa, IND vs AUS: एक ओर जहां भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती लेग स्पिनर  एडम जैम्पा  से मिलने वाली है. 

Virat Kohli vs Adam Zampa :  कोहली-जम्पा की टक्कर में किसे मिलेगी जीत, दोनों के बीच होगा सुपरहिट मुकाबला
Virat Kohli vs Adam Zampa, IND vs AUS:

Champions Trophy, 2025  India vs Australia:  भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में होना है. भारतीय टीम इस मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर विराट कोहली पर होगी. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2367 रन बना पाने में सफल रहे हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. एक शतक लगाते ही कोहली, सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो जाएंगे. वनडे में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं. वहीं, एक ओर जहां भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती लेग स्पिनर  एडम जैम्पा  से मिलने वाली है. 

Latest and Breaking News on NDTV

विराट कोहली और जांपा के बीच जबर्दस्त राइवलरी देखने को मिलती है (विराट कोहली vs एडम जंपा वनडे में, Virat Kohli vs Adam Zampa in ODIs)

विराट कोहली और  एडम जंपा का वनडे में कुल 14 बार सामना हुआ है. स्टार बल्लेबाज़ ने ज़म्पा की 245 गेंदों पर 264 रन बनाए हैं. कोहली ने ज़म्पा के खिलाफ़ 20 चौके लगाए हैं और उनका आउट होने का प्रतिशत 35.71% है. 5 बार कोहली आउट भी हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

विराट कोहली और  एडम जंपा  (वनडे में किसमें कितना है दम)

गेंद245
रन264
आउट5
डॉट73
डिसमिसल रेट35.71%

लेग स्पिन के खिलाफ विराट कोहली  (Virat Kohli's stats against leg-spinners in ODIs) 

कब से कब तक मैचरनडिसमिसलऔसत स्ट्राइक रेट
ओवरऑल 8914352362.4100.7
2024-2025542410.50.0

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: