
India vs South Africa: विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. NDTV के सूत्रों के मुताबिक, "कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज से बाहर रहने का मन बना लिया है. टी20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद से कोहली के टी-20 में भविष्य को लेकर लगातार बातें होती रहती है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली टीम का हिस्सा होंगे". वहीं, दूसरी ओर अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि रोहित शर्मा आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति आने वाले दिनों में तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती
सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाजों के भारतीय टीम के साथ जुड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रोहित इस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार मिली थी. वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने विदेश चले गए हैं. कोहली और रोहित दोनों वनडे वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे, जिसमें कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं रोहित ने भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया था
बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टी-20 मैच 12 दिसंबर को तो वहीं, सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर तो वहीं आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं