विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2013

धोनी त्रिकोणीय शृंखला से बाहर, कोहली कप्तान बने

धोनी त्रिकोणीय शृंखला से बाहर, कोहली कप्तान बने
किंग्सटन: भारत को तब करारा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट शृंखला से बाहर हो गए।

बीसीसीआई ने धोनी के बाहर होने पर विराट कोहली को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। धोनी के विकल्प के तौर पर बल्लेबाज अंबाती रायुडू वेस्टइंडीज रवाना होंगे।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय शृंखला से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायुडू को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। रायुडू जल्द से जल्द टीम से जुड़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘त्रिकोणीय शृंखला के बाकी मैचों में विराट कोहली भारत की अगुआई करेंगे।’

जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के भारत के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वह विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, त्रिकोणीय शृंखला, विराट कोहली, कप्तान, Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni