
Virat Kohli T20 team of T20 World Cup: हाल के समय में यह खबर चल रही है कि क्या कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप (Kohli in T20 World Cup Team for India) की टीम में जगह मिलनी चाहिए. इसको लेकर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने रिएक्ट किया है और इस सवाल का जवाब भी दिया है. न्यूज 24 के साथ बात करते हुए मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan on kohli) ने अपनी राय रखी और कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को जरूर खेलना चाहिए. (टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, पूरी लिस्ट)
मोहम्मद इरफान ने कोहली वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, " इसमें दो राय नहीं हो सकती है. उसके बिना तो टीम ही नहीं बन सकती है. वह इतना बड़ा खिलाड़ी है. आपने देखा होगा कि अभी हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली का परफॉर्मेंस धमाकेदार रहा था. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. कोहली ने तीन से 4 मैच में ऐसे बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने अकेले ही मैच को खत्म कर दिया था. "
पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, "आप यदि उन्हें अब इस समय टीम में नहीं रखते हैं तो यह गलत होगा. क्रिकेट के लिए भी गलत होगा. कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है." हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर भी बात की और कहा कि टी-20 में आपके स्ट्राइक रेट बनाए रखना होता है. आपको वहां जरूर ध्यान देना होगा." बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला न्यूयॉर्क में 9 जून को खेला जाएगा. (T20 World Cup 2024 Schedule)
पिछले 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब टीम इंडिया का ऐलान होगा तो क्या कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं