
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने कहा- जीत का फार्मूला पाना बहुत जरूरी है.
स्टीवन स्मिथ ने कहा- गेंदबाजी में बदलाव करना सही रहा.
बेन स्टोक्स ने कहा- हमने गेंदबाजी में रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हमें क्वालीफाई करने के लिए आखिरी चार में से चार मैच जीतने थे, लेकिन हर समय ऐसा नहीं हो सकता है. एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो, आप अपने लोगों के सामने खेल रहे हों, हम इस तरह का लचर खेल नहीं दिखा सकते. उम्मीद है कि आगे चीजें बदलेंगी.’’
वहीं, पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव करना कारगर साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में बदलाव करना सही रहा. इस मैच में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करना अच्छा रहा. हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी है. उम्मीद है कि यहां से हमारी जीत की लय कायम रहेगी. हमें अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट गंवाए. मनोज तिवारी ने आखिर में अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 160 बराबरी का स्कोर था. विकेट धीमा था और इसमें असमान उछाल थी.’’
मैन आफ द मैच बेन स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी करते हुए विकेट को अनुमान लगाया और फिर बेहतर समझ के साथ गेंदबाजी करने के लिए आए. हमने गेंदबाजी में रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया. हमारा स्कोर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन हमने बेहतरीन गेंदबाजी की.’’
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान एक-दूसरे के निशाने पर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली और कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ रविवार को फिर से आमने-सामने हुए. ऐसा IPL-10 के 17वें मैच में देखने को मिला, जिसमें बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने आरसीबी को 27 रनों से हरा दिया.
आरसीबी की टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना पाई. विराट कोहली 28 रन बनाकर आउट हुए, उनको 11 रन पर जीवनदान भी मिला था, जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मनोज तिवारी ने उनका कैच छोड़ दिया. हालांकि शार्दुल को इसी ओवर में मनदीप सिंह का विकेट मिल गया. बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए, वहीं इमरान ताहिर ने एक विकेट चटकाया.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं