विज्ञापन

Virat Kohli: कोहली से जुड़े ऐसे विवाद जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट का बनाया 'द एंग्री यंग मैन'

Exploring the Most Controversial Moments of Virat Kohli in Cricket: कोहली अपने अंदाज और तेवर से हमेशा दुनिया भर के खासकर युवा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह पक्की करते रहे

Virat Kohli: कोहली से जुड़े ऐसे विवाद जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट का बनाया 'द एंग्री यंग मैन'
Most Controversial Moments of Virat Kohli in Cricket:

Virat Kohli t controversial moments in cricket: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से उनके फैंस मायूस हैं. कोहली के टेस्ट से संन्यास लेते ही एक महान युग का अंत हो गया है. कोहली अपने अंदाज और तेवर से हमेशा दुनिया भर के खासकर युवा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह पक्की करते रहे. बिल्कुल 70s और 80s के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की तरह. जो जिस जुबान में बात समझे उसी जुबान में समझाते रहे. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड को इंग्लैंड की तरह...दरअसल विराट क्रिकेट की एक ही भाषा समझते रहे  क्रिकेट के लिए जुनून की भाषा..  लाजिमी है विवाद होने ही थे..

Latest and Breaking News on NDTV

1. IPL 2013 – विराट और गौतम गंभीर के बीच विवाद
2013 के IPL में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बड़ा विवाद हुआ था. दोनों कप्तान थे और मैच के दौरान उनके बीच तीखी बहस हुई. जब विराट ने एक रन लेने की कोशिश की तो गंभीर ने उन्हें डरा दिया और दोनों के बीच भारी विवाद हो गया. इस विवाद ने न केवल दोनों के रिश्तों को प्रभावित किया, बल्कि आईपीएल की दुनिया में भी हंगामा मचा दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

2. 2012 Australia Tour – मिडल फिंगर कंट्रोवर्सी
विराट कोहली की एक और विवादित घटना 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घटी. एक मैच के दौरान, विराट कोहली ने गुस्से में आकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मिडल फिंगर दिखा दी थी. बाद में विराट को इसके लिए जुर्माना भी भरना पड़ा था. इस घटना ने विराट को मीडिया और प्रशंसकों के बीच कई सवालों का सामना कराया, हालांकि उन्होंने बाद में इसे अपने गुस्से के रूप में स्वीकार किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

3. 2017 – कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद
2017 में विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले के बीच बड़ा विवाद उभरा.  विराट की कप्तानी को लेकर कुंबले और कोहली के बीच असहमति की खबरें सामने आईं, और अंततः कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा. यह विवाद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे चर्चित मुद्दों में से एक था, क्योंकि यह कप्तान और कोच के बीच की दरार को उजागर करता था. 

4. 2018 – भारत छोड़ो' बयान विवाद “Leave India” Statement Controversy
2018 में विराट कोहली को एक विवाद का सामना करना पड़ा जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब दिया. उस फैन ने विराट से कहा था कि उसे विदेशी बल्लेबाज ज्यादा पसंद हैं, तो विराट ने पलट कर कहा, "तुम्हें इंडिया छोड़ देनी चाहिए. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विराट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। विराट ने बाद में सफाई दी थी, लेकिन विवाद तूल पकड़ चुका था.

Latest and Breaking News on NDTV

5. 2022 – BCCI के साथ कप्तानी विवाद
2022 में विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के बाद BCCI के साथ विवाद सामने आया। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया कि उन्हें कप्तानी से हटाने का निर्णय बिना किसी पूर्व सूचना के लिया गया था। इसके बाद विराट और BCCI के बीच तकरार सामने आई. यह मामला मीडिया में खूब चर्चित हुआ और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच कई सवाल उठे.

6. अवनीत कौर की तस्वीर को लेकर विवाद
अभी हाल ही में, कोहली ने अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. कोहली ने सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी शेयर कर इसको लेकर सफाई भी दी और कहा था कि गलती से ऐसा हुआ है. इस विवाद ने भी फैन्स के बीच काफी खलबली मचाई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com