
Virat Kohli: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Delhi vs Railways Ranji Trophy) खेलने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और दिल्ली की पहली पारी के दौरान केवल 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan vs Virat Kohli) की गेंद पर बोल्ड हो गए. हिमांशु सांगवान के करियर का यह सबसे बड़ा विकेट था. वहीं, अब खुद गेंदबाज ने कोहली को लेकर बात की और कहा कि, मैच के बाद मैंने उस गेंद पर कोहली का हस्ताक्षर भी लिया जिस गेंद से मैंने उन्हें बोल्ड किया था. दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू के अनुसार हिमांशु सांगवान ने कहा कि, मैच के बाद मैं विराट कोहली के पास गया था. मेरे साथ में वही गेंद थी जिस गेंद से मैंने उन्हें बोल्ड किया था. मेरे हाथ में गेंद को देखकर उन्होंने मुझसे पूछा कि, क्या यह वही गेंद है जिससे तुमने मुझे बोल्ड किया था. बहुत शानदार गेंद थी मजा आ गया."
बता दें कि दिल्ली ने रेलवे को 19 रन (Delhi beats Railways in Ranji Trophy match) से हराकर शानदार जीत हासिल की. तीन दिनों के भीतर रेलवे पर दिल्ली की पारी और 19 रनों की जीत ने कोहली की 12 साल से अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी को भी चिह्नित किया। इस पल ने काफी ध्यान आकर्षित किया क्योंकि पहले दो दिनों तक स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी थी. लेकिन कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही क्योंकि वह 15 गेंदों पर सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए जब तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया.
दिल्ली द्वारा रेलवे पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद कोहली ने स्टेडियम के ग्राउंड और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, उसके बाद ड्रेसिंग रूम में दोनों टीमों के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा, जिन्होंने तीसरे दिन दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 5-33 का शानदार प्रदर्शन किया, ने खुलासा किया कि घुसपैठियों ने कोहली से अनुरोध किया था कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई न की जाए.
शिवम ने मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा “यह विराट का क्रेज है, लेकिन साथ ही उनका मैदान के अंदर भागना भी सही नहीं था. नहीं, विराट भैया ने कुछ खास नहीं कहा, लेकिन हां, अगर वे अपने साथ कुछ लेकर आते तो कुछ भी हो सकता था. उन तीन लोगों ने विराट से बस इतना अनुरोध किया था कि उन्हें पीटा न जाए। इसलिए, उन तीन लोगों को बस ले जाया गया और उनके साथ कुछ नहीं किया गया."
कोहली अगली बार भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे, जो 6 फरवरी को नागपुर में शुरू होगी, उसके बाद कटक और अहमदाबाद में मैच होंगे. इसके बाद 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जिसमें भारत के बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच दुबई में होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं