विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

"हमारे देश के इतिहास में...'' विराट कोहली ने बताया क्यों स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए खास है

Virat Kohli on Independence day: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (kohli) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुछ खास बातें की है और साथ ही अपने देशवासियों को एक बार फिर याद दिलाया है कि हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस खास क्यों है.

"हमारे देश के इतिहास में...'' विराट कोहली ने बताया क्यों स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए खास है
स्वतंत्रता दिवस पर कोहली का खास मैसेज

Virat Kohli on Independence day: आज यानी 15 अगस्त 2023 को भारत  76वां स्वतंत्रता दिवस (Virat Kohli on Independence day) मना रहा है. पूरे देश में जश्न का माहौल हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (kohli) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुछ खास बातें की है और साथ ही अपने देशवासियों को एक बार फिर याद दिलाया है कि हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस खास क्यों है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कोहली ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है..खासतौर पर जिस तरह से इसे भारत में मनाया जाता है और इसके आसपास बहुत कुछ हो रहा है.. मेरे लिए यह और भी खास है क्योंकि यह मेरे पिता का जन्मदिन है.. यह और भी विशेष था क्योंकि दोनों अवसरों का जश्न मनाया गया था..मेरे पास स्वतंत्रता दिवस की कई सुखद यादें हैं."

विराट ने आगे कहा, "यह एक ऐसा दिन है जब सभी भारतीयों को 1947 के उस दिन से लेकर अब तक राष्ट्र के रूप में हमने जो हासिल किया है उस पर  गर्व  करने का दिल है.यह हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराता है.."

पूर्व कप्तान ने स्वतंत्रता दिवस  को लेकर अपनी कुछ यादें भी शेयर की है. कोहली ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर हमने खूब खेला है. मैदान से बाहर की यादें खेल के दिन बाहर जाने से पहले झंडा फहराने के बारे में हैं.. राष्ट्रगान का बजना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है. दिल्ली में पतंग उड़ाने का बड़ा कल्चर है. वह एक सुपर मोमेंट हुआ करता था. हम सब तैयारी करते थे. चीज़ें तैयार करने से एक रात पहले. आनंद लेने के लिए यह बिल्कुल शानदार दिन हुआ करता था..यह मेरे मन में एक विशेष याद है.."

इसके अलावा रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. 

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com