विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

ICC ने  इस दिग्गज को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड, इन दो खिलाड़ियों से थी टक्कर

ICC ने अक्टूबर महीने के लिए विराट कोहली (Virat kohli) को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Men's Player of the Month award) के खिताब से नवाजा है.

ICC ने  इस दिग्गज को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड, इन दो खिलाड़ियों से थी टक्कर
विराट कोहली आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

ICC ने अक्टूबर महीने के लिए विराट कोहली (Virat kohli) को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Men's Player of the Month award) के खिताब से नवाजा है. बता दें कि कोहली के साथ-साथ सिकंदर रजा और डेविड मिलर को भी आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था. आखिर में किंग कोहली ने दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि अक्टूबर माह मे कोहली को केवल 4 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में किंग कोहली ने बेहतरीन नाबाद 82 रन बनाए थे, जिसे उन्होंन अपने टी20 करियर का बेस्ट पारी करार दिया था. 

विराट ने 82 रन की नाबाद पारी उस समय खेली थी जब भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे और भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था. कोहली की पारी के दम भारत वह मैच जीतने में सफल रहा था. विराट ने 53 गेंद पर 82 रन की अहम पारी खेलकर विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया था. यही नहीं अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में किंग कोहली ने केवल 28 गेंद पर 49 रन बनाए थे.

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का शिकार रहने वाले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से जबरदस्त वापसी की है और हाल के समय में हर एक मैच में रन बनाते नजर आ रहे हैं. अक्टूबर में कोहली ने 205 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए जिसके कारण ही आईसीसी ने उन्हें इस माह के लिए नॉमिनेट किया था 

इसके अलावा विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने अपने बेस्ट फॉर्म को जारी रखते हुए 3 अर्धशतक ठोक दिए हैं.  विराट ने अबतक 

ये भी पढ़े-

T20 World Cup: सुपर 12 राउंड हुआ खत्म, ये रहे टूर्नामेंट के टॉप पांच सबसे बड़े उलटफेर

IND vs ZIM: सूर्यकुमार यादव ने मैदान के 360 डिग्री में लगाए छक्के, देखें उनके होश उड़ाने वाले बाउंड्रीज के Videos

हमलोग : T20 वर्ल्ड कप में अब तक कैसा रहा भारत का सफर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com