Virat Kohli Fined for Hitting Sam Konstas IND vs AUS: मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले का पहला दिन काफी गर्म रहा. कोंस्टास ने मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी की जगह डेब्यू किया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना दिया. मैच के पहले दिन के खेल के बाद, कोंस्टास के साथ विराट कोहली की झड़प देखने को मिली. वहीं अब खबर है कि विराट कोहली पर MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट मिला है.
🚨 VIRAT KOHLI HAS BEEN FINED 20% OF THE MATCH FEES AT BOXING DAY TEST AT MCG 🚨 (Cricbuzz). pic.twitter.com/XtQIqv9Imm
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 26, 2024
विराट-सैम कोंस्टास के बीच हुआ था कुछ ऐसा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर की घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया. कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए.
कोहली के साथ टक्कर पर कोंस्टास ने कहा
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली के साथ हुई टक्कर के बारे में पूछे जाने पर, कोंस्टास ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है, लेकिन मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और इस खचाखच भरे स्टेडियम में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं