
विराट कोहली ने पेप्सी और फेयरनेस क्रीम की ऐड करने से किया इंकार (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने पेप्सी और फेयरनेस प्रॉडक्ट की ऐड करने से मना किया
बोले- ये उत्पाद जंक फूड और नस्लवाद को बढ़ावा देते हैं
विराट के साथ काम कर चुके एक शख्स ने कहा कि इस फैसले का असर पड़ेगा
पढ़ें- माइकल क्लार्क ने इसलिए माना वनडे में विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज
मौजूदा क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सितारों में से एक इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने फैसला किया है कि वह सिर्फ उन्हीं उत्पादों का प्रचार करेंगें जिससे वह खुद को जोड़ सकें, जिसका इस्तेमाल वह खुद कर सकें.
विराट के साथ काम कर चुके एक शख्स ने कहा कि विराट के इस फैसले का बड़ा असर पेप्सी पर पड़ेगा, जिसका प्रचार वह 2011 से कर रहे थे. पेप्सी के साथ विराट का करार इस साल अप्रैल में खत्म हुआ जिसके बाद विराट ने कहा था कि वह लोगों से ऐसे उत्पाद का सेवन करने के लिये नहीं कह सकते जो वह खुद नहीं लेते हैं.
VIDEO: भारत ने टी20 मैच भी जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया
कोहली के विज्ञापनों का मैनेजमेंट करने वाली कॉर्नरस्टोन ने इस मुद्दे पर कुछ कहने से मना कर दिया लेकिन भारतीय कप्तान के साथ करीब से काम करने वाले ने बताया कि कोहली अपने सामाजिक सरोकार को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गये हैं.
इनपुट- भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं