बेंगलुरु:
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के लिए विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया है। कोहली न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी की जगह लेंगे।
आईपीएल के छठे सत्र के लिए आरसीबी ने कई अच्छे हरफनमौलाओं को टीम में जगह दी है। टीम के मालिक विजय माल्या ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमें विराट को कप्तान बनाकर बहुत खुशी हो रही है। सीखने, नेतृत्व करने और मिसाल पेश करने की उसकी भूख काबिले तारीफ है।
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट 11वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 119.28 के स्ट्राइक रेट से 1639 रन बनाए। विराट ने कहा, आरसीबी का कप्तान बनकर बहुत खुश हूं। मैं मालिकों को इस भरोसे के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे इस चुनौती का इंतजार है और मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा।
आईपीएल के छठे सत्र के लिए आरसीबी ने कई अच्छे हरफनमौलाओं को टीम में जगह दी है। टीम के मालिक विजय माल्या ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमें विराट को कप्तान बनाकर बहुत खुशी हो रही है। सीखने, नेतृत्व करने और मिसाल पेश करने की उसकी भूख काबिले तारीफ है।
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट 11वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 119.28 के स्ट्राइक रेट से 1639 रन बनाए। विराट ने कहा, आरसीबी का कप्तान बनकर बहुत खुश हूं। मैं मालिकों को इस भरोसे के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे इस चुनौती का इंतजार है और मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं