
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं. विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उनके साथ हैं. पिछले साल दिसंबर माह में ही विवाह बंधन में बंधे विराट और अनुष्का के सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो आए हैं जिसमें नवविवाहित जोड़े को एक दूसरे के साथ समय बिताते या शॉपिंग करते हुए देखा गया. इन तस्वीरों में दोनों के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गुरुवार को विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया, इसमें पति-पत्नी रोमांटिक मूड में कार में बैठे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली के बारे में बयान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने दी अब यह सफाई
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2018
इससे पहले विराट-अनुष्का और भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन के परिवार को इंग्लैंड के सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. इस तस्वीर में शिखर धवन, उनकी पत्नी, दोनों बेटियां और बेटा जोरावर भी है.
Just strolling around the street with these two strangers pic.twitter.com/TlEOFqFzR5
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2018
इससे पहले अनुष्का ने विराट ने साथ रोमांटिक अंदाज में अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फोटो का अनुष्का ने कोई कैप्शन नहीं देते हुए केवल स्काई ब्लू कलर की दिल की इमोजी लगाई थी.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 15, 2018
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद केएल राहुल ने भी विराट, अनुष्का और हार्दिक पंड्या के साथ अपनी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, इसमें ये भी ट्रेन में बैठे नजर आ रहे हैं. 15 जुलाई को पोस्ट किए गए इस फोटो में राहुल ने कैप्शन लिखा था, 'आज इन खास लोगों के साथ ट्रेन की जर्नी का खूब मजा लिया.'
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेल चुकी है. जहां टी20 सीरीज में विराट की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की, वहीं वनडे सीरीज इंग्लैंड की टीम ने इसी अंतर से अपने नाम की. दोनों देशों के बीच अब अगले माह से पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले मैच में 75, दूसरे मैच में 45 और तीसरे मैच में 71 रन की बेहतरीन पारी खेली, इसके बावजूद टीम इंडिया को आखिरी दो मैच हारकर सीरीज गंवानी पड़ी. विराट कोहली इस समय ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं . शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल किए. क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने बयान में कहा कि कोहली ने सीरीज में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें दो अंक मिले लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था. यह मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं. वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के फायदे से 127 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि भारत 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं