विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

"विराट इनिंग इज सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ', दिग्गजों ने "फेम स्टाइल" में की कोहली की तारीफ

इन दिनों भारतीय महिला का एक मीम इतना प्रसिद्ध हुआ कि यह दीपिका पादुकोण से होता हुआ पाकिस्तान टीम तक पहुंच गया

"विराट इनिंग इज सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ', दिग्गजों  ने "फेम स्टाइल" में की कोहली की तारीफ
नई दिल्ली:

इन दिनों एक मीम ऐसा वायरल हुआ कि पहले उसे दीपिका पादुकोण ने स्टाइल में लपका. दीपिका ने इसे कॉपी किया, तो अब यह पेस्ट होता हुआ तेजी से वायरल हो रहा है. आम से लेकर खास तक इस वाक्य का सहारा ले रहे हैं. इस पर मीम बन रहे हैं. हमें ज्यादा आपको बताने की जरुरत नहीं इस बारे में,आप मीम्स देखेंगे, तो आपको सबकुछ खुद-ब-खुद याद आ जाएगा कि आखिर यह सारा मामला क्या है. आप देखिए कि टीम इंडिया के क्रिकेटर भी इस लाइन का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. आप लोकप्रियता समझ सकते हैं

रैना ने भी इन्हीं लाइन का सहारा लिया है

भारतीय महिला की लाइन दीपिका के जरिए होती हुईं पाकिस्तान टीम तक पहुंच गई हैं..इफ्तिखार को देखिए

राजनीतिज्ञ भी वाक्य में रंग गए हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: