विज्ञापन

विनय कुमार के सांस रोके देने वाले कैच को देखकर सचिन तेंदुलकर भी हो गए हक्के बक्के, VIDEO

Vinay Kumar Took A Great Catch: इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ आज के मुकाबले में विनय कुमार ने पीछे की दिशा में भागते हुए जिस तरह से स्टीवन फिन अका कैच पकड़ा. उसे देख सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए.

विनय कुमार के सांस रोके देने वाले कैच को देखकर सचिन तेंदुलकर भी हो गए हक्के बक्के, VIDEO
विनय कुमार ने पकड़ा शानदार कैच

Vinay Kumar Took A Great Catch: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का तीसरा मुकाबला आज (25 फरवरी) इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. जहां भारतीय खिलाड़ी विनय कुमार ने पीछे की तरफ भागते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसके दीवाने खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर भी हो गए. मैच के दौरान उन्हें बीच मैदान में अपने खिलाड़ी के उत्साहवर्धन में 'थंब' दिखाते हुए देखा गया. 

20वें ओवर में दिखा विनय कुमार का करिश्माई प्रदर्शन 

मैच के दौरान यह खूबसूरत नजारा भारतीय गेंदबाजी के दौरान 20वें ओवर में देखने को मिला. इंडिया मास्टर्स के लिए आखिरी ओवर तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी डाल रहे थे. उनके इस ओवर की पहली ही गेंद पर विपक्षी टीम के निचले क्रम के खिलाड़ी स्टीवन फिन ने बड़ा शॉट लगाने के लिए जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया. मगर बल्ले और गेंद के बीच संपर्क कुछ खास नहीं हुआ.

नतीजा ये रहा कि गेंद हवा में उछल गई. जहां सीमारेखा पर तैनात विनय कुमार ने पीछे की दिशा में एक लंबी दौड़ लगाते हुए कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. उसके बाद फिन को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

आउट होने से पूर्व फिन ने अपनी टीम के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.00 की स्ट्राइक रेट से महज एक रन बनाने में कामयाब रहे. 

विनय कुमार का प्रदर्शन

वहीं बात करें इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ विनय कुमार के प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिला. मगर गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 27 रन खर्च करते हुए वह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गुरकीरत के विस्फोट में उड़ी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम, इंडिया मास्टर्स की लाजवाब जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: