Vijay Hazare Trophy 2025 Second Round Result: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने सिर्फ 61 गेंदों में 77 रन बनाए और फिर दो कैच भी पकड़े, जिसके लिए उन्हें बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात पर दिल्ली की सात रन की रोमांचक जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी 70 रन बनाकर फॉर्म में लौट आए. कोहली ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा लिस्ट ए एवरेज का रिकॉर्ड भी बनाया और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया. जयपुर में, रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए और मुंबई की उत्तराखंड पर 51 रन की जीत में अंगकृष रघुवंशी को एक बुरी चोट लगी. देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर के दोहरे शतकों की मदद से कर्नाटक ने केरल को हराया.
कप्तान रिंकू सिंह और आर्यन जुयाल की शतकीय पारियों के दम पर उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के खिलाफ 227 रन से फतह हासिल की. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगातार दूसरी जीत के साथ उत्तर प्रदेश ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर पहुंच गया है. सानोसारा क्रिकेट ग्राउंड ए में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी यूपी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 4 विकेट खोकर 367 रन बनाए.
14 साल के सनसनीखेज वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए नहीं खेले, क्योंकि उन्हें आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला, जो बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
इससे पहले मुंबई और KKR के स्टार अंगकृष रघुवंशी को जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के दौरान एक मुश्किल कैच लेने की कोशिश में कंधे और सिर में गंभीर चोट लग गई और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. खबरों के मुताबिक, रघुवंशी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. (Live Scorecard)

यहां जानें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
बिहार vs मणिपुर, लाइव स्कोरकार्ड
दिल्ली vs गुजरात, विराट कोहली का मैच, लाइव स्कोरकार्ड
मुंबई vs उत्तारखंड (रोहित शर्मा वाला मैच), लाइव स्कोरकार्ड
झारखंड vs राजस्थान स्कोरकार्ड
अरुणाचल प्रदेश vs मिजोरम स्कोरकार्ड
मेघालय vs नागालैंड स्कोरकार्ड
- आंध्र vs रेलवेज स्कोरकार्ड
- असम vs जम्मू एंड कश्मीर स्कोरकार्ड
- बड़ौदा vs बंगाल स्कोरकार्ड
- चंडीगढ़ vs उत्तर प्रदेश स्कोरकार्ड
- गोवा vs हिमाचल प्रदेश स्कोरकार्ड
- हरियाणा vs सौराष्ट्र स्कोरकार्ड
- हैदराबाद vs विदर्भ स्कोरकार्ड
- कर्नाटक vs केरल स्कोरकार्ड
- महाराष्ट्र vs सिक्किम स्कोरकार्ड
- मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु स्कोरकार्ड
- ओडिशा vs सर्विसेज स्कोरकार्ड
- पुडूचेरी vs त्रिपुरा स्कोरकार्ड
Vijay Hazare Trophy 2025 Highlights:
विराट कोहली का 'प्लेयर ऑफ द मैच' प्रदर्शन सबसे खास रहा, जबकि रिंकू सिंह का 56 गेंदों में शतक और देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर के शतक भी बड़े आकर्षण का केंद्र रहे. आज विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव कवरेज में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद.
Vijay Hazare 2025 Live: मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को हराया
मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को 2 विकेट से हरा दिया. वेंकटेश अय्यर की कप्तानी वाली एमपी को आखिरी ओवर में जीत मिली. उन्होंने 281 रनों का टारगेट 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यश दुबे और हिमांशु मंत्री ने 92 और 90 रनों की पारियां खेलकर एमपी को जीत दिलाई.
मध्य प्रदेश: 283/8 (49.3)
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: पडिक्कल, करुण नायर बने कर्नाटक की जीत के हीरो
कर्नाटक ने जीता मुकाबला. करुण नायर 130 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे, और कर्नाटक ने केरल के खिलाफ 285 रनों का लक्ष्य 10 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल किया. देवदत्त पडिक्कल ने भी 124 रन बनाए, यह विजय हजारे ट्रॉफी में उनका लगातार दूसरा शतक है.
कर्नाटक 285/2 (48.2)
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: दिल्ली ने गुजरात और मुंबई ने उत्तराखंड को हराया
विराट कोहली ने लपका शानदार कैच, दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से दी मात, मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ जीता मुकाबला.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: जीत से एक कदम दूर मुंबई
जीत से एक कदम दूर मुंबई, उत्तराखंड को जीत के लिए 67 रनों की जरुरत
Vijay hazare Trophy Live Updates: करुण नायर का शतक
करुण नायर का शतक! उस खिलाड़ी का शानदार शतक जिसे हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से नज़रअंदाज़ किया गया है. पडिक्कल के साथ मिलकर करुण नायर ने कर्नाटक को लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ाया है. करुण ने अब तक 12 बाउंड्री लगाई हैं.
Vijay hazare Trophy Live Updates: पंजाब की जीत
हरनूर सिंह और अनमोलप्रीत सिंह दोनों ने नाबाद शतक लगाकर पंजाब को छत्तीसगढ़ पर 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. पंजाब ने 7.5 ओवर बाकी रहते 254 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
Vijay hazare Trophy Live Updates: दिल्ली को बड़ी सफलता
सिमरजीत सिंह ने दिल्ली के लिए यह बहुत अहम छठा विकेट झटका है और इससे ऋषभ पंत को कुछ राहत मिलेगी. गुजरात के सौरभ चौहान 43 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए.
गुजरात को 48 गेंदों में 42 रन चाहिए. दिल्ली को 4 विकेट चाहिए.
गुजरात: 213/6 (42)
Vijay hazare Trophy Live Updates: उत्तराखंड के 6 विकेट गिर
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने उत्तराखंड के युवराज चौधरी को शतक बनाने से रोक दिया, उन्हें 96 रन पर आउट कर दिया. उत्तराखंड के अब 6 विकेट गिर गए हैं और 332 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें आखिरी 10 ओवर में 112 रन चाहिए.
उत्तराखंड: 220/6 (40)
Vijay hazare Trophy Live Updates: देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शतक
देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शतक. IPL में RCB के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने इस बार केरल के खिलाफ कर्नाटक को फिर से जीत के करीब पहुंचा दिया है.
कर्नाटक: 193/1 (36)
Vijay hazare Trophy Live Updates: बड़ौदा ने बंगाल के खिलाफ रोमांचक मैच जीता
बड़ौदा ने जीता मुकाबला. आखिरी में विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने 14 गेंदों में 4 विकेट गंवाए, उन्होंने हार नहीं मानी और बंगाल को 4 विकेट से हरा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की यह पहली हार है. क्रुणाल पांड्या 3 विकेट और फिफ्टी के साथ मैच के स्टार रहे. बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप के लिए यह औसत दिन रहा, दोनों को एक-एक विकेट मिला.
बड़ौदा 209/6 (38.5)
Vijay hazare Trophy Live Updates: उत्तर प्रदेश की जीत, SRH के स्टार ने किया कमाल
रिंकू सिंह की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश टीम ने चंडीगढ़ को सिर्फ 140 रन पर ऑल आउट कर दिया, जिससे 227 रन की बड़ी जीत हासिल की. स्पिनर जीशान अंसारी ने 4 विकेट लिए जो IPL में SRH के लिए खेलते हैं, , जबकि विपराज निगम ने 2 विकेट लिए। एक बड़ी जीत.
चंडीगढ़ 140 ऑल आउट (29.3)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: अंगकृष रघुवंशी को लगी गंभीर चोट
कैच लेने की कोशिश करते समय कंधा ज़मीन पर लगने के बाद अंगकृष रघुवंशी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया, सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई के अंगकृष रघुवंशी को लगी चोट, अस्पताल ले जाया गया
अंगकृष रघुवंशी को सीटी स्कैन के लिए SDMH अस्पताल ले जाया गया है. एक मुश्किल कैच पकड़ने की कोशिश में उन्हें कंधे और सिर में चोट लगी है. रघुवंशी के चोट ने चिंता पैदा कर दी है.
Angkrish Raghuvanshi injured pic.twitter.com/98cZulfUYY
— Rohit Kumar (@Rk2751) December 26, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: कृणाल पंड्या का अर्धशतक
कृणाल पंड्या ने 50 रन बनाए! IPL में RCB के लिए खेलने वाले और हार्दिक के बड़े भाई कृणाल पंड्या ने बंगाल के खिलाफ बड़ौदा के लिए अर्धशतक बनाया है. बड़ौदा 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से आगे बढ़ रही है।. मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार को ज़्यादा सफलता नहीं मिली है. बड़ौदा को जीतने के लिए सिर्फ 30 रन और चाहिए.
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: गायकवाड़ की तूफानी पारी से महाराष्ट्र जीता!
ऋतुराज गायकवाड़, महाराष्ट्र के कप्तान नंबर 4 पर आए और 13 गेंदों में 38 रन बनाकर अपनी टीम को सिक्किम के खिलाफ जीत दिलाई।. 151 का टारगेट वैसे भी बहुत मुश्किल नहीं था, खासकर पृथ्वी शॉ की हाफ सेंचुरी के बा. लेकिन गायकवाड़ ने 6 चौके और 2 छक्के लगाकर सिर्फ 18 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी! MAH 153/2 (18)
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: रोहित शर्मा ने लिया शानदार कैच
उत्ताखंड के खिलाफ मैच में रोहित ने शानदार कैच लपका है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: रोहित भाई को बॉलिंग दो' फैन्स लगा रहे नारे
उत्तराखंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए थे. ऐसे में जब मुंबई की टीम फील्डिंग के लिए आई तो फैन्स रोहित शर्मा को बॉलिंग देने की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
"Rohit Sharma Ko bowling do" fans started chanting this after they couldn’t get to see Rohit Sharma bat.❤️ pic.twitter.com/M9TNbXCeWr
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 26, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: ओडिशा 4 विकेट से जीता, सर्विसेज को मिली हार
ओडिशा की टीम सर्विसेज के खिलाफ मैच में 4 विकेट से जीत हासिल करने में सफल हो गई है. सर्विसेज ने पहले खेलते हुए 83 रन बनाए थे जिसके बाद ओडिशा की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्कोरकार्ड
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: पृथ्वी शॉ का अर्धशतक, 51(47) रन बनाकर आउट
महाराष्ट्र-सिक्किम के खिलाफ़ सिर्फ़ 151 रनों का पीछा कर रहा है और पृथ्वी शॉ ने पावरप्ले में ही उन रनों का एक तिहाई हिस्सा बना लिया. फिफ्टी बनाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में फ्रेंचाइजी में वापसी पर दिल्ली कैपिटल्स उन पर कितना भरोसा करेगी. पृथ्वी शॉ ने 51(47) रन बनाएं. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: उत्तराखंड को पहला झटका
मुंबई को पहला विकेट मिल गया है, शार्दुल ठाकुर शुरू से ही असरदार साबित हो रहे हैं. उन्होंने ओपनर को आउट किया और टीम को पहली सफलता दिलाई, रोहित शर्मा ने कैच लपका है
Vijay Hazare Trophy Live: मणिपुर के खिलाफ बिहार ने बनाए 50 ओवर 284
मणिपुर के खिलाफ मैच में बिहार ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 284/10 का स्कोर बनाया है. बिहार की ओर से सबसे बड़ी पारी आकाश राज ने खेली है. आकाश ने 75 रन बनाए हैं. सकिबुल गनी ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए.
बिहार 284/10 (50 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: रिंकू सिंह का तूफानी शतक, उत्तर प्रदेश ने बनाए 367 रन
रिंकू सिंह ने यूपी के लिए खेलते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. यूपी ने 50 ओवर में 360/4 रन बनाए हैं. रिंकू ने 106 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में रिंकू सिंह ने 11 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. रिंकू के अलावा ध्रुव जुरेल ने 67 और आर्यन जुयाल ने 134 रन बनाए हैं. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: रिंकू सिंह ने 56 गेंद पर ठोका शतक
चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में यूपी की ओर से खेल रहे रिंकी सिंह ने 56 गेंद पर शतक ठोक धमाका कर दिया है. उत्तर प्रदेश की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश की टीम का स्कोर अब 360 के पार हो गया है. यूपी के लिए नंबर पांच पर रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली. शुरुआत शांत तरीके से की, लेकिन फिर अविश्वसनीय तरीके से गियर बदले. शतक बनाने के रास्ते में 10 चौके और चार छक्के लगाए, और एक ओवर बाकी रहते यूपी 360 रन तक पहुंच गया.
Vijay Hazare Trophy Live: उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह का पचासा
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है. यूपी के लिए आर्यन जुयाल ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर यूपी ने चंडीगढ़ के खिलाफ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया है. उत्तर प्रदेश के लिए ध्रुव जुरेल ने 57 गेंद पर 67 रन की पारी खेली आर्यन ने 118 गेंद पर 134 रन बनाने में सफल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश 317/4 (46 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई ने बनाए 331/7 (50 ओवर)
मुंबई ने उत्ताखंड के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाए हैं, मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक तमोरे ने बनाए हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने नाबाद 93 रन की पारी खेली, उत्ताखंड के देवेंद्र सिंह बोरा ने तीन विकेट लिए. देवेंद्र सिंह बोरा ने ही मैच में रोहित शर्मा को गोल्ड डक पर आउट किया था.
मुंबई 331/7 (50 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली 254/9, 50 ओवर
गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 256/9 का स्कोर बनाया. दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने 77 और ऋषभ पंत ने 70 रन की पारी खेली, वहीं, विशाल जायसवाल ने गेंदबाजी में 4 विकेट लिए.
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई का स्कोर 300 के पार
मुंबई की टीम का स्कोर 300 के पार हो गया है. हार्दिक तमोरे शतक के करीब हैं.
मुंबई 326/7 (49 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: पंत शतक से चूके
ऋषभ पंत 70 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. पंत को विशाल जायसवाल नो बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है. विशाल जायसवाल ने इससे पहले कोहली और नीतीश राणा को भी आउट किया था.
दिल्ली 223/6 (44.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: ओडिशा vs सर्विसेज, ओडिशा जीत की ओर
सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी की ओर केवल 83 रन बनाए हैं. वहीं, ओडिशा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अबतक 38 रन दो विकेट पर बना लिए हैं. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: ऋषभ पंत शतक की ओर
ऋषभ पंत शतक की ओर बढ़ रहे हैं. पंत ने अबतक 78 गेंद पर 70 रन बना लिए हैं. दिल्ली का स्कोर इस समय 220/5 (43.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: छक्के से पंत ने पूरा किया अर्धशतक
ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत ने छक्के के साथ अपना पचासा ठोका है .पंत का यह पारी में दूसरा अर्धशतक है, लाइव स्कोर
दिल्ली 183/5 (38.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: पंत की नजर बड़े स्कोर पर
ऋषभ पंत संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं ,पंत के लिए यह मैच काफी अहम है. काफी समय से पंत के फॉर्म को लेकर बात हो रही है. इस समय पंत 52 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली 165/5 (34.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: पंत 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत 32 रन बनाकर खेल रहे हैं, पंत ने अबतक तीन चौके और एक छक्के लगाए हैं. दिल्ली 186/4 (31.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: MP के खिलाफ साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी
तमिलनाडु बनाम MP मैच में, तमिलनाडु ने पहले बैटिंग की, जिसमें साई सुदर्शन और नारायण जगदीसन ने ओपनिंग की. सुदर्शन ने अपनी फिफ्टी पूरी की, और जगदीसन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.लाइव अपडेट
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई के लिए सरफराज 55 रन बनाकर आउट हुए
सऱफराज खान 55 रन बनाकर आउट हुए हैं. मुंबई को चौथा विकेट गिरा है. मुंबई 175/4 (29.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई बनाम उतराखंड, मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट
मुंबई बनाम उतराखंड के बीच मैच में मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर सरफराज खान (54) और सिद्धेश लाड (2) रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई 133/3 (21.0 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: ऋषभ पंत और आयुष बडोनी क्रीज पर
ऋषभ पंत और आयुष बडोनी पर अब बहुत दबाव है, दिल्ली का स्कोर 109/4 है.
Vijay Hazare Trophy Live: कोहली की शानदार बल्लेबाजी
विराट कोहली पिछली 6 पारियों में
74* (81)
135 (120)
102 (93)
65* (45)
131 (101)
77 (61)
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए
विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए हैं. कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए. कोहली को विशाल जयसवाल ने स्टंप आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया है.
विराट कोहली 77 रन, 61 गेंद
दिल्ली 109/4 (22.4) लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई के लिए मुशीर खान ने ठोका अर्धशतक
मुंबई और उत्तराखंड के बीच मैच में मुशीर खान और सरफराज खान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मुंबई ने अबतक 127/2 (19.3 ओवर) लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली की बल्लेबाजी का वीडियो देखिए
This version of Virat Kohli is even better than the 2016 version 🥶 pic.twitter.com/un7GCpeL6j
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 26, 2025
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का तहलका
विराट कोहली ने 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार छठा 50+ स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया है. लाइव स्कोर
दिल्ली 106/3 (21.0 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: शतक से 25 रन दूर विराट कोहली
कोहली अपने शतक से 25 रन दूरे हैं. कोहली आक्रामक अंदाज में अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर कोहली का एक ओर शतक आने वाला है. इस समय क्रीज पर कोहली (75) और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर बनाकर नाबाद हैं.
दिल्ली 101/3 (20 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: आज कुछ ऐसे आउट हुए रोहित शर्मा
गुजरात के खिलाफ मैच में कुछ ऐसे आउट हुए रोहित शर्मा, कैच छूटते- छूटते बचा
He should drop this Catch Of Goat Rohit 😔 pic.twitter.com/fqMH92ie6b
— Shikha (@Shikha_003) December 26, 2025
Vijay Hazare Trophy Live: सरफराज और मुशीर मुंबई के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं
दूसरी ओर उतराखंड के खिलाफ खान ब्रदर्स मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश में हैं. बता दें कि रोहित आजके मैच में बिना रन बनाए गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
मुंबई 74/2 (13.3 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: कोहली शतक की ओर बढ़ रहे हैं
विराट कोहली अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. यदि आज कोहली शतक लगाने में सफल रहते हैं तो यह उनका 59वां लिस्ट ए शतक होगा.
दिल्ली 78/2 (14.2 ओवर)
कोहली 63 और नीतीश राणा 2 रन बनाकर नाबाद हैं. लाइव स्कोर
वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली ने 29 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक
विराट कोहली ने खलबली मचा दी है. कोहली ने केवल 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गुजरात के खिलाफ कोहली धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने अबतक अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए हैं. दिल्ली 63/1 (10.2 ओवर)
कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, अबतक एक छक्का और 7 चौके लगा चुके हैं. गुजरात के गेंदबाजों का हाल बेहार है. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: दूसरी ओर मुंबई के दो विकेट गिर गए है
उतराखंड के खिलाफ मुंबई के दो विकेट गिर गए हैं, इस समय क्रीज पर सरफराज खान और मुशीर खान मौजूद हैं. मुंबई 29/6 (6.1 ओवर) लाइव स्कोर
पावरप्ले में बैटिंग करने आए कोहली अपने अटैकिंग तेवर दिखा रहे हैं, चौके और छक्के की बारिश लगा दी है. कोहली की शानदार फॉर्म, जारी है, फैन्स गदगद हैं, लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: कोहली कर रहे हैं धमाका
विराट कोहली धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, अब तक कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. कोहली इस समय 13 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, दिल्ली 30/1 (5.1 ओवर) लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का धमाका
विराट कोहली धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. विराट ने एक छक्का भी लगा दिया है. कोहली गुजरात के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं.
दिल्ली 18/1 (4 ओवर), कोहली 11 गेंद पर 14 रन , लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली एक्शन में
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने एक चौका लगा दिया है. कोहली से फैन्स विराट पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
दिल्ली बनाम गुजरात - लाइव स्कोर
दिल्ली 8/1 (3.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Live: रोहित शर्मा गोल्डन डक का हुए शिकार
उतराखंड के खिलाफ हिट मैन का बल्ला नहीं चला, रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, देवेंद्र सिंह बोरा ने उन्हें आउट किया है. मुंबई 14/1 (2.4 )
Vijay Hazare Trophy LIVE: झारखंड की पहले बल्लेबाजी, ईशान किशन नहीं खेल रहे
झारखंड के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, यानी झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. ईशान किशन आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
झारखंड की टीम
विराट सिंह, शिखर मोहन, उत्कर्ष सिंह, रॉबिन मिंज, कुमार कुशाग्र (कप्तान) (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, अनुकूल रॉय, शुभ शर्मा, राजनदीप सिंह, मनीषी, शुभम सिंह
Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली की पहले बल्लेबाजी, कोहली करेंगे पहले बैटिंग, फैन्स गदगद
दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा
गुजरात (प्लेइंग इलेवन): आर्या देसाई, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, चिंतन गाजा (कप्तान), सौरव चौहान, हेमांग पटेल, विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, अमित देसाई
Vijay Hazare Trophy LIVE: उतराखंड के खिलाफ मुंबई की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंल इलेवन
मुंबई प्लेइंग इलेवन
अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), ओंकार तुकाराम तरमले, तुषार देशपांडे
Vijay Hazare Trophy LIVE: वैभव सूर्यवंशी आज का मैच नहीं खेल रहे
मणिपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, बिहार की इलेवन में आज वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे हैं.
मणिपुर (प्लेइंग इलेवन): कर्णजीत युमनाम, उलेन्याई ख्वायरकपम, अल बाशिद मुहम्मद (विकेटकीपर), कंगबाम प्रियोजीत सिंह, लैंग्लोन्याम्बा कीशांगबम, जॉनसन सिंह, फेइरोइजम जोतिन, चिंगखम बिदाश, एल किशन सिंघा, अजय लामाबम सिंह, बिश्वोरजीत कोंथौजम (कप्तान)
बिहार (प्लेइंग इलेवन): मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आयुष लोहारूका (विकेटकीपर), सकीबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया, हिमांशु सिंह
Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की पहले गेंदबाजी
दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पहले विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई के खिलाफ उत्तराखंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
मुंबई के खिलाफ मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. यानी रोहित शर्मा को फैन्स पहले बैटिंग करते हुए देख पाएंगे. लाइव स्कोरकार्ड
Vijay Hazare Trophy LIVE: फैन्स को झटका, वैभव मणिपुर के खिलाफ मैच में नहीं
मणिपुर के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी बिहार की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, जिससे फैन्स को यकीनन निराश हुई है
Vijay Hazare Trophy LIVE: कोहली से एक और विराट पारी की उम्मीद
आंध्र को हराने के बाद दिल्ली का अगला मुकाबला गुजरात से है, जिसके पास हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई जैसे अहम गेंदबाज़ होंगे, जिनसे दिल्ली के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को निपटना होगा. ऋषभ पंत पहले मैच में जल्दी आउट हो गए थे, और वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो शानदार सीज़न खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. इस बीच, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अगले कुछ हफ़्तों तक और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ तक इस फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है
आज सुबह भी स्टेडियम में फैन्स भरे हुए हैं, पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है, सुबह-सुबह ही भीड़ जयपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी है. देश भर के फैंस इन सुपरस्टार्स को इतना पसंद करते हैं कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: फैंस का हुजूम देखने को मिल रहा है
फैन्स भारी संख्या में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच रहे हैं, सबके फेवरेट रोहित जो खेलने वााले हैं.
MADNESS AT SMS STADIUM FOR ROHIT SHARMA 🥶 [RevSportz] pic.twitter.com/uflLD6XQNG
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE: कुछ देर में होगा टॉस
टॉस लगभग 10 मिनट में होने वाले हैं. हमारा फोकस कोहली और शर्मा और वैभव सूर्यवंशी पर रहेगा, लेकिन आज कई और खिलाड़ी भी ध्यान खींचेंगे. पूरे दिन कुछ बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाले हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: झारखंड का मुकाबला राजस्थान ने, ईशान किशन पर रहेगी नजर
झारखंड का मुकाबला आज राजस्थान के साथ है. ईशान किशन पर नजर रहेगी. ईशान ने पिछले मैच में 33 गेंद पर शतक ठोका था. दोनों टीमें इस प्रकार है.
राजस्थान टीम: राम मोहन चौहान, मनेंद्र नरेंद्र सिंह (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा, करण लांबा, मुकुल चौधरी, कुकना अजय सिंह, मानव सुथार (कप्तान), अशोक शर्मा, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी, राहुल चाहर, समरपित जोशी, आकाश महाराज सिंह, सुमित गोदारा, आदित्य सिंह राठौड़
झारखंड टीम: शिखर मोहन, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, विकाश सिंह, शुभ शर्मा, सौरभ शेखर, पंकज कुमार, अमित कुमार, एमडी कौनैन कुरैशी, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, मनीषी, शुभम सिंह
Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार का मुकाबला मणिपुर से, वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
आज बिहार की टीम मणिपुर के खिलाफ मैच में मैदान पर होगी. सबकी नजर एक बार फिर से युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी. पिछले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने 190 रन की पारी खेली थी. दोनों टीमें इस प्रकार है.
मणिपुर टीम: कर्णजीत युमनाम, उलेन्याई ख्वायरकपम, अल बाशिद मुहम्मद (विकेटकीपर), कंगबम प्रियोजीत सिंह, लैंग्लोनयाम्बा कीशंगबम, जॉनसन सिंह, फेइरोइजम जोतिन, चिंगखम बिदाश, एल किशन सिंघा, अजय लामाबम सिंह, बिश्वोरजीत कोंथौजम (कप्तान), होमेंड्रो मैतेई, किशन थोकचोम, अयेकपम राकेश। नगारियान-बम जेम्सन, खंगेमबम संतोष
बिहार टीम: मंगल महरौर, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष सिंह, आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), सकीबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया, शब्बीर खान, हिमांशु सिंह, हनी सिंह, कुमार रजनीश
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से, रोहित शर्मा होंगे मैदान पर
रोहित शर्मा की टीम मुंबई की टीम आज उत्तराखंड से मुकाबला करने वाली है. पिछले मैच में सिक्किम के खिलाफ रोहित ने 155 रन की तूफानी पारी खेली थी, ऐसे में आज भी फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि रोहित शर्मा खलबली मचाएंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्लाी का मुकाबला गुजरात से, विराट कोहली होंगे मैदान पर
आज दिल्ली का मुकाबला गुजरात की टीम से होगा. दोनों टीम इस प्रकार है
गुजरात टीम: आर्या देसाई, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, चिंतन गाजा (कप्तान), सौरव चौहान, हेमांग पटेल, विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, जपज्ञ भट्ट, अहान पोद्दार, अमित देसाई, हर्षल पटेल, क्षितिज पटेल, सिद्धार्थ देसाई
दिल्ली टीम: प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, रितिक शौकीन, यश ढुल, रोहन राणा, दिविज मेहरा, तेजस्वी दहिया, आयुष डोसेजा
Vijay Hazare Trophy LIVE: आज फिर मचेगा तहलका
विजय हजारे ट्रॉफी में आज एक बार फिर कोहली, रोहित और युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. दिल्ली का मुकाबला आज गुजरात से हैं तो वहीं, मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से होगा. दूसरी ओर बिहार की टीम आज मणिपुर से मैच खेलने वाली है. इसके अलावा झालखंड का मुकाबला राजस्थान से होगा.