
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मैच कई वजहों से चर्चाओं में रहा, भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से मात दी. इससे पहले की बल्लेबाज़ी के दौरान पहले तो सांप महाशय के मैदान में दस्तक देने की वजह से खेल रूका रहा और बाद में मैदान की फ्लड लाइट खराब हो जाने की वजह से भी खेल रुका, लेकिन इसी बीच एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Nose Bleeding) के नाक से टीम इंडिया की फिल्डिंग के दौरान ब्लीडिंग शुरू हो गई. लेकिन कप्तान रोहित इसके बाद भी इस बात से कुछ खास प्रभावित नज़र नहीं आए और मैदान पर डटे रहे.
Dedication 🙌
— crickaddict45 (@crickaddict45) October 2, 2022
Rohit sharma kept giving instructions even after nose bleeding#INDvSA #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/wtnuPZwHiI
वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा के नाक से लगातार खून बह रहा है लेकिन वे फिर भी हर्षल पटेल के साथ फिल्ड को लेकर डिसकशन करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं साथ में खड़े दिनेश कार्तिक इस दौरान उनसे बार-बार उनका हालचाल पूछ रहे हैं, इसके बाद दिनेश कार्तिक फिज़ियो को भी मैदैन में आने का इशारा करते हैं. ये पूरा वाक्या कैमरे मैं भी कैद हुआ. और लोग इस वीडियो को देखकर रोहित शर्मा के ज़बरदस्त समर्पण की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भारत की तरफ से मैच सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 ही शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा के एल राहुल ने भी 28 गेंद में 57 रन की शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने 49 नाबाद तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर का तूफान भी देखने को मिला.
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं