विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

धोनी और प्रभुदेवा ने निराले अंदाज़ में किया लुंगी डांस, वीडियो हुआ वायरल

धोनी आईपीएल 2017 के एक विज्ञापन में भी अपने साथी खिलाडियों के साथ थिरकते हुए नज़र आये हैं जिसमे उनके डांस मूव्स किसी पेशेवर डांसर से कम नहीं हैं. अब इस वीडियो से ये बात तो पक्की हो गयी है की क्रिकेट में अपना करियर समाप्त करने के बाद धोनी बॉलीवुड में भी हाथ आज़मा सकते हैं.

धोनी और प्रभुदेवा ने निराले अंदाज़ में किया लुंगी डांस, वीडियो हुआ वायरल
धोनी आईपीएल 2017 के एक विज्ञापन में भी थिरकते हुए नज़र आये हैं
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट के मैदान पर काबिलियत से तो सब वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं के वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं. हाल ही में धोनी और डांस के किंग प्रभुदेवा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे ये दोनों अलग और निराले अंदाज़ से लुंगी डांस कर रहे हैं.

कैमरे के पीछे का ये वीडियो 2016 में शूट हुए TVS कंपनी के एक विज्ञापन का है. काफी लम्बे अरसे से धोनी इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस वीडियो में धोनी, प्रभुदेवा से लुंगी डांस की ट्रेनिंग लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

देखिये: धोनी और प्रभुदेवा का अनूठा लुंगी डांस
 

 

MS Dhoni Learning Dance from Prabhu Deva :) :) <3 <3

Posted by MS Dhoni Fans on Wednesday, May 17, 2017


धोनी आईपीएल 2017 के एक विज्ञापन में भी अपने साथी खिलाडियों के साथ थिरकते हुए नज़र आये हैं जिसमे उनके डांस मूव्स किसी पेशेवर डांसर से कम नहीं हैं. अब इस वीडियो से ये बात तो पक्की हो गयी है की क्रिकेट में अपना करियर समाप्त करने के बाद धोनी बॉलीवुड में भी हाथ आज़मा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट, प्रभुदेवा, एमएस धोनी, एमएस धोनी डांस, आईपीएल 2017, धोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com