
चोट के कारण पिछले पांच महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadea) शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से फिर से वापसी के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई ने जब शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया था, तो जडेजा का चयन फिटनेस आधार के हवाले कर दिया था. और पिछले दिनों जडेजा (Jadeja's ready to comeback) ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न केवल फिटनेस बल्कि मैच फिटनेस भी बहुत ही अच्छी तरह साबित कर दी. जडेजा ने BCCI.TV को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह लंबे समय बाद टीम से जुड़कर बहुत ही रोमांचित हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
'पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए', सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली
'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल
जड्डू बोले कि मैंने करीब पांच महीने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनी है. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से टीम के लिए खेलना का मौका मिला है. हालिया यात्रा खासी उतार-चढ़ाव भरी रही है. सक्रिय क्रिकेट से दूर रहना काफी हताशापूर्ण होता है. एनसीए में फिजियो और ट्रेनर ने मेरे घुटने पर खासा काम किया है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद वे एनसीए आकर मेरे ऊपर काम करते थे. इन लोगों ने काफी काम किया है.
Excitement of comeback
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023
Story behind recovery
Happiness to wear #TeamIndia jersey once again
All-rounder @imjadeja shares it all as India gear up for the 1⃣st #INDvAUS Test - By @RajalArora
FULL INTERVIEW https://t.co/wLDodmTGQK pic.twitter.com/F2XtdSMpTv
जडेजा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि एक मैच खेलने के बाद वे तैयारी का हिस्सा बने हैं. और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे अच्छा ही होगा. और जो भी होगा अच्छा ही होगा.
इसमें दो राय नहीं कि जब भारत नागपुर में फरवरी नौ को पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेगा, जो जडेजा भारतीय प्लानिंग का बहुत ही अहम हिस्सा होंगे. जडेजा ने अपनी मैच फिटनेस साबित कर दी है. ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनका हीरो वैसे ही जलवा बिखरेगा, जैसा चोट लगने से पहले बिखर रहा था. और अगर जड्डू ऐसा करने में सफल रहे, तो निश्चित ही इससे भारत के आसार पर असर पड़ेगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं