
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. अपने तीन दशक के करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को कई अनगिनत पल दिए. सचिन तेंदुलकर का करियर और उनके रिकॉर्ड, इस बात की तस्दीक करते हैं कि महान बल्लेबाज को क्यों मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है. मास्टर ब्लास्टर बुधवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के एक मैच में एक बार फिर मैदान पर दिखाई दिए. यह एक टी10 टूर्नामेंट है, जिसमें सेलेब्रिटी टीम मालिकों में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं. यह एक फ्रेंडली मैच था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, अक्षय कुमार सहित अन्य हस्तिय शामिल रही. इसी मैच में चैंपियन बल्लेबाज को बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने आउट कर दिया. जब सचिन तेंदुलकर 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने फारुकी की गेंद पर टॉप शॉट खेलना चाहा, लेकिन बल्ले का उनका टॉप एज लगा और सचिन आउट हुए. इस दौरान कमेंटेटर को कहते सुना गया,"स्टेडियम में पूरी तरह सन्नाटा है."
Munawar took the wicket of Sachin#MunawarFaruqui pic.twitter.com/Wvjt350RDy
— waSu (MKJW) (@wk1437272) March 6, 2024
मुनव्वर फारुकी की गेंद पर आउट होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सचिन का विकेट लेने के बाद मुनव्वर फारुकी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं थी. वहीं सचिन भी मुस्कान के साथ पवेलियन वापस लौटे. बता दें, मुंबई में शुरू हुए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में पहला मुकाबला इंडियन सचिन तेंदुलकर की टीम मास्टर्स इलेवन और अक्षय कुमार की टीम खिलाड़ी इलेवन के बीच खेला गया. 10 ओवरों का यह मैच टेनिस बॉल से खेला गया. इस मैच में मास्टर्स इलेवन ने जीत दर्ज की है. खिलाड़ी XI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद मास्टर्स XI ने 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. इसके जवाब में खिलाड़ी XI 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई.
Sachin, Ram Charan, Suriya, Akshay Kumar doing the "Naatu Naatu" step in the inaugural function of ISPL. 🔥pic.twitter.com/d6YORP0JL8
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2024
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई थी और इसमें सचिन तेंदुलकर नाटू-नाटू गाने पर अक्षय कुमार के साथ डांस करते हुए नजर आए. बता दें, सचिन तेंदुलकर आईएसपीएल 2024 के ब्रांड एंबेसडर हैं. इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही है. यह टूर्नामेंट 6 मार्च से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: मॉडल की आत्महत्या के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार क्रिकेट से चार घंटे तक हुई पूछताछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं