विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का यह 'धाकड़' खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर कमर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का यह 'धाकड़' खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर( फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नहीं खेलेंगे बांग्लादेश से मैच
वर्नोन फिलेंडर कमर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं
फिलेंडर को इस साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर कमर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. फिलेंडर को इस साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट लगी थी. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितम्बर से दो अक्टूबर तक पहला और छह से 10 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट के लिए रात से कतार में हजारों लोग, टिकट बिक्री एक दिन पहले बंद

फिलेंडर के अलावा, हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस भी इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम में मौजूद नहीं हैं. वह अक्टूबर माह के अंत में टीम में वापसी करेंगे. इसके अलावा, तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टीम में वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है.

VIDEO: धोनी और पंड्या ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई जीत
मौरिस और फिलेंडर की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम मोर्ने मोर्कल, कगीसो रबाडा, वेन पार्नेल और दुआने ओलविएर के साथ मैदान पर उतर सकती है. बांग्लादेश के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की घोषणा मंगलवार को जारी प्रथम श्रेणी के मैच की समाप्ति के बाद की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: