विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2020

वेंकटेश प्रसाद का खुलासा, इन तीन युवाओं को तेजी से बढ़ावा देने को बीसीसीआई को लिखित में भेजा था

वेंकटेश ने कहा कि मुझे इन खिलाड़ियों की योग्यता को लेकर कभी भी कोई संदेह नहीं था. मुझे अच्छी तरह मालूम था कि ये तीनों काफी आगे तक जाएंगे. वास्तव में जैसे ही साल 2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म हुआ, तो मैंने बीसीसीआई को भेजी लिखित रिपोर्ट में कहा कि इन तीनों को जल्द ही रणजी और दलीप ट्रॉफी मैच खिलाए जाने चाहिएं.

वेंकटेश प्रसाद का खुलासा, इन तीन युवाओं को तेजी से बढ़ावा देने को   बीसीसीआई को लिखित में भेजा था
वेंकटेश प्रसाद की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

साल 2006 में पूर्व सीमर वेंकटेश प्रसाद को भारतीय अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया था. और उनके मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. और इसी इवेंट के बाद वेंकटेश प्रसाद ने तीन युवा क्रिकेटरों को तेजी से बढ़ावा देने की बात कही थी.  इसका खुलासा अब वेंकटेश प्रसाद ने किया है और इन तीनों युवा रोहित शर्मा,  चेतेश्वर पुजारा और पीयूष चावला ने भारत के लिए अच्छी क्रिकेट खेली है.

वेंकटेश ने खुलासा करते हुए कहा कि मैंने तब बीसीसीआई से इन तीनों खिलाड़ियों की प्रभावी परफॉरमेंस का इन्हें रिवार्ड देने की बात लिखी थी. तब रोहित ने छह मैचों में 349 रन बनाए थे, जबकि पुजारा ने 41 के औसत से 205 रन बटोरे थे, जबकि पीयूष चावला ने 3.21 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए थे. 

वेंकटेश ने कहा कि मुझे इन खिलाड़ियों की योग्यता को लेकर कभी भी कोई संदेह नहीं था. मुझे अच्छी तरह मालूम था कि ये तीनों काफी आगे तक जाएंगे. वास्तव में जैसे ही साल 2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म हुआ, तो मैंने बीसीसीआई को भेजी लिखित रिपोर्ट में कहा कि इन तीनों को जल्द ही रणजी और दलीप ट्रॉफी मैच खिलाए जाने चाहिएं.

इसके बाद जल्द ही चावला ने मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया, तो रोहित ने भी डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला. पुजारा को जरूर इंडिया कैप पहनने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा और उन्होंने साल 2010 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला. कुल मिलाकर वेंकटेश का भरोसा पूरी तरस सही साबित हुआ और अगर पीयूष चावला को छोड़ दिया जाए, तो पुजारा और रोहित  वर्तमान में अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में झंडे गाड़ रहे हैं. 

VIDEO: काफी समय पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com