Vaibhav Suryavanshi Celebrate Century with Pushpa Celebration: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शतक जमाया और पुष्पा राज के अंदाज में सेलिब्रेट किया. सूर्यवंशी ने 64 गेंद में शतक पूरी किया और 9 चौके-10 छक्कों की मदद से 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और उसका भी जश्न पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया था. उनकी तूफानी बल्लेबाजी और ओपनिंग जोड़ीदार आरोन जॉर्ज के शानदार साथ की वजह से दोनों के बीच 227 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई.
Vaibhav Suryavanshi hits 100 off 63 balls against SA U19. He is still batting, aiming big as India reach 197-0 in 23 overs.#VaibhavSuryavanshi #U19 #crictapishpic.twitter.com/3uHON4tFvi
— Tapish (@crictapish) January 7, 2026
Vaibhav Suryavanshi, India U19 Captain, scores another hundred.pic.twitter.com/tc8BU8ZXwV
— Mayank (@Cules651) January 7, 2026
इस शानदार शुरुआत की वजह से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 394 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो उसके लिए सही साबित नहीं होता हुआ दिखा.
इससे पहले दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. बारिश से बाधित मुकाबले में अफ्रीकी टीम से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव ने तूफानी शुरुआत दिलाई. वैभव ने 24 गेंदों में 1 चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं