
- वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 45 रन बनाए.
- उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
- पहले मैच में भी सूर्यवंशी ने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए थे.
- सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Vaibhav Suryavanshi IND U19 vs ENG U19: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंडर 19 वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंद में 45 की धुआंधार पारी खेलते हुए 5 चौके और तीन छक्के लगाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.35 का रहा.
इससे पहले 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की धरती पर पहले मैच में सिर्फ 19 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे, जिससे भारत की शानदार जीत की नींव रखी। सूर्यवंशी, जो इस साल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुषों के टी20 में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, क्रीज पर अपने संक्षिप्त लेकिन शानदार प्रदर्शन के दौरान अजेय दिखे.
उन्होंने और कप्तान आयुष म्हात्रे ने दूसरे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े थे, जिससे इंग्लिश आक्रमण ध्वस्त हो गया था, इससे पहले सूर्यवंशी ने धमाकेदार कैमियो के बाद राल्फी अल्बर्ट की गेंद पर आउट हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं