
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल (Vaibhav Suryavanshi in IPL) में अपना डेब्यू लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किया था. अपने पहली ही मैच से वैभव ने दिखाया था कि उनके अंदर किसी छवि नजर आती है. वैभव ने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का मारा था, जिससे तय हो गया था कि यह बल्लेबाज बड़ा ही निडर है. पहले मैच में वैभव ने 20 गेंद का सामना किया और 34 रन की पारी खेली थी. अपनी पहली आईपीएल पारी में वैभव ने दो चौके और तीन छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. वैभव अपने पहले मैच में एडन मार्करम की गेंद पर स्टंप आउट हो गए थे. आउट होने के बाद जिस तरह से वैभव के आंखों में आंसू बहे थे उसे देखकर अंदाजा लग गया था कि इस खिलाड़ी के अंदर एक भूख है, यह भूख उसके एटीट्यूड और उसकी आंखों ने ज़ाहिर कर दी थी.

इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में वैभव ने 16 रन बनाए. वहां भुवी जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के खिलाफ भी इस युवा बल्लेबाज ने अपनी दिलेरी से बल्लेबाजी की और आक्रमक अंदाज में बैटिंग कर गेंदबाजों को चौंका कर रख दिया था. हालांकि वैभव 16 रन बनाकर भुवी की गेंद पर बोल्ट आउट हो गए थे. उस छोटी सी 16 रन की पारी में वैभव ने 12 गेंद का सामना किया था और दो छक्के लगाए थे. आरसीबी के किंग कोहली भी 14 साल के बल्लेबाज के आक्रमक एटीट्यूड को देखकर हैरान थे और मुस्कुराते दिखे. वह एक ऐसा पल था जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा.

आउट होने पर बहे आंसू तो शतक जमाने पर बहे खुशी से आंसू
फिर वह पल आया जिसका शायद आईपीएल बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंद पर शतक लगाया और 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली. 14 साल के बिहार के लाल ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में वैभव बोल्ड आउट हुए लेकिन इस बार जब वो आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो उनके आंखों में ज्यादा आंसू तो नहीं थे लेकिन खुशी से आंखें जरूर नम थी.

गुरु राहुल द्रविड़ भी शतक का जश्न मनाने के लिए खड़े हो गए
वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से हमेशा शांत रहने वाले गुरु राहुल द्रविड़ को भी उत्तेजित कर दिया था. जब वैभव ने शतक लगाया तो राहुल द्रविड़ अपनी कुर्सी से उछल कर खड़े हो गए और एक युवा बल्लेबाज के शतक पर जश्न मनाने लगे थे. यह एक ऐसा नजारा है जिसे हमेशा याद किया जाएगा. 28 अप्रैल 2025 की रात एक 14 साल के लड़के ने राहुल द्रविड़ को एक ऐसी खुशी दे दी थी जिसकी चर्चा हमेशा होगी.
Flabbergasted.
Finally I have used this word in real life.
Takes 10x guts to go for a 6 against Rashid when you are on 94 AND you are just 14 yo. Take a bow Vaibhav. The bar is so high.
Can't believe what I saw today. #vaibhavsuryavanshi
— Karan Khera 👋 (@karank) [April 28, 2025](https://twitter.com/karank/status/1916906450493866331?ref_src=twsrc%5Etfw)
वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज को भी नहीं छोड़ा
वैभव सूर्यवंशी ने टी-20 के नंबर वन स्पिनर राशिद खान के खिलाफ पहली ही गेंद पर जिस निडरता के साथ बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई हैरान था. गेंदबाज राशिद भी 14 साल के लड़के की निडरता को देखकर दिल हार बैठे थे. वैभव ने राशिद के खिलाफ हर एक गेंद पर बड़े शॉट लगाने की कोशिश की. वैभव आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते रहे और राशिद मंद-मंद मुस्कुराएं जा रहे थे.

बिहार से हैं वैभव सूर्यवंशी
27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी. अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए थे. इंटरनेशनल स्तर पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकों का योगदान देते हुए भारत को एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं