अब यह तो आप जानते ही हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम में शामिल और पिछले कई सालों से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे रुड़की के रहने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने फंत को राज्य का ब्रांड एंबैस्डर नियुक्त किया है. इस बारे में राज्य के मुख्यंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, भारतीय युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबैस्डर नियुक्त किया है. हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.ऋषभ पंत को आखिरी भारत घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. तब भारत ने यह सीरी 3-0 से जीती थी. वर्तमान में पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: Ashes: बेन स्टोक्स ने दिखाई हीरोगिरी, करिश्माई कैच लेकर लूटी महफिल, देखें Video
भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया है। @RishabhPant17 pic.twitter.com/7vVyoXUmwP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 19, 2021
शानदार रिकॉर्ड है पंत का
पंत ने भारत के लिए अभी तक खेले 35 टेस्ट मैचों में 39.71 के औसत से 1549 रन बनाए हैं, जबकि 18 वनडे में उन्होंने 33.06 के औसत से 529 और 41 टी20 मुकाबलों में 23.07 के औसत से 623 रन बनाए हैं. हालांकि, वनडे और टी20 फोरमैट में उनका प्रदर्शन नाम के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने टेस्ट में कुछ ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें: Ashes 2021 पर कोरोना का साया, टेस्ट को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव
जिता दी भारत को ऐतिहासिक सीरीज
ऋषभ पंत का कद बहुत जल्द ही तब ऊंचा हुआ जब पिछले साल लगभग इसी समय के दौरान भारत को गाबा में निर्णायक चौथा टेस्ट जिताकर वह सीरीज जिता दी, जो क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार सीरीजों में से एक गिनी जाएगी. भारत अपनी दूसरी पारी में 328 रनों का पीछा कर रहा था. ऐसे समय ऋषभ पंत ने एक छोर पर नाबाद 89 रन बनाते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं