विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ब्रायन लारा, IPL में SRH के हैं बैटिंग कोच

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया.

ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ब्रायन लारा, IPL में SRH के हैं बैटिंग कोच
पूर्व कैरेबियन कप्तान ब्रायन लारा
  • ब्रायन लारा ने ताजमहल का किया दीदार
  • IPL में SRH के बैटिंग कोच हैं लारा
  • इससे पूर्व 1984 में ताजमहल देखने आए थे लारा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने सोमवार को ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. वह सुबह करीब सात बजे स्मारक में पहुंचे. ताजमहल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि गाइड रिजवान ने ब्रायन लारा को ताजमहल में भ्रमण कराया. इससे पूर्व ब्रायन लारा 1984 में पहली बार आगरा ताजमहल देखने के लिए आये थे, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे. 

IND vs SL: श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें Video

ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच के रूप में ऑक्शन में आए हुए हैं. लारा रविवार की शाम को ही आगरा आ गए थे, लेकिन ताजमहल बंद हो जाने के कारण वह यहीं रूक गये. होटल में रुके.

उन्होंने बताया कि लारा ताजमहल देखकर वह अभिभूत थे. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज को देखकर प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे. उन्होंने डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com