विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2014

पूर्व बीसीसीआई प्रमुख को लगता है कि आईपीएल मैच फिक्स थे : जांच रिपोर्ट

मुंबई:

बीसीसीआई के दो पूर्व अध्यक्षों ने सनसनीखेज दावा करते हुए जस्टिस मुद्गल की अगुवाई वाली समिति को बताया कि आईपीएल के मैच फिक्स थे और इस मामले की पूर्ण जांच की जाने की जरूरत है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पैनल के समक्ष प्रस्तुत हुए ज्यादातर लोगों की आम राय यही थी।

49 पन्ने की रिपोर्ट के अनुसार, 'समिति बताना चाहेगी कि पैनल के समक्ष प्रस्तुत हुए ज्यादातर व्यक्तियों की आम राय थी कि चेन्नई सुपर किंग्स और अन्य आईपीएल टीमों के बीच हुए मैच फिक्स थे और इसकी जांच की जरूरत है।'

इसके अनुसार, 'बल्कि ये दावे बीसीसीआई के दो पूर्व अध्यक्षों ने किए थे। हालांकि इस समिति के लिये सभी मैचों की जांच करना असंभव है, समिति की राय है कि यह मुद्दा संबंधित एजेंसियों द्वारा उठाया जाना चाहिए, अगर कोई विशेष आरोप उन्हें उपलब्ध होते हैं।'

बीसीसीआई के चार पूर्व प्रमुख एसी मुथया, आईएस बिंद्रा, जगमोहन डालमिया और शशांक मनोहर तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष प्रस्तुत हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com