
दुनिया के महान स्पिन गेंदबाज रहे दिवंगत शेन वार्न का आज 53वां बर्थडे (Shane Warne 53rd Birthday) है. वार्न के जन्मदिन पर उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जो पल भर में वायरल हो गया. बता दें कि इसी साल वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके ट्विटर से किए गए ट्वीट ने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरी. दरअसल ट्वीट में वार्न की एक तस्वीर शेयर की गई है और साथ ही कैप्शन में महान स्पिन गेंदबाज के जज्बे को बताया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'विरासत आपको पक्ष देती है कि क्या महत्वपूर्ण है. यह व्यक्तिगत के जिंदगी की अमीरी, जिसमें उसने क्या पूरा किया और लोगों व जगहों पर उसका क्या प्रभाव रहा, शामिल है. शेन की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. जन्मदिवस की शुभकामनाएं. हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.'
A legacy gives you a perspective on what's important.
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 12, 2022
It is about the richness of an individual's life, including what they accomplished and the impact they had on people and places.
Shane's Legacy will live on.
Happy birthday - always in our hearts 🤍🤍🤍 pic.twitter.com/qL5NPIZnUk
दूसरी ओर भारत के पू्र्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर वार्न को उनके बर्थडे पर याद किया है. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पहले आईपीएल कप्तान वॉर्न ने आपको चमत्कारों में विश्वास दिलाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की पररी कथा लिखी. वॉर्न हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा के लिए बनी रहेगी.'
My first IPL captain, Warne made you believe in miracles. He wrote the Rajasthan Royals fairytale. Warne is not with us but his legacy remain forever. #birthanniversary #legend pic.twitter.com/sqNQB4rD5v
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 13, 2022
वार्न के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को देखकर फैन्स इमोशनल हो गए हैं. फैन्स अपने चहेते क्रिकेटर के ट्वीट को देखकर रिेएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए, वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे टेस्ट में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं, इसके अलावा वार्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिए.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं