विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2020

IPL में डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे बनना चाहते थे बल्लेबाज, लेकिन हुआ कुछ ऐसा बन बैठे गेंदबाज

Tushar Deshpande in IPL : मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) अपने करियर के शुरू में बल्लेबाज बनने के इरादे से शिवाजी पार्क जिमखाना गये थे लेकिन बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार देखकर वह गेंदबाजों की कतार में खड़े हो गये

IPL में डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे बनना चाहते थे बल्लेबाज, लेकिन हुआ कुछ ऐसा बन बैठे गेंदबाज
तुषार देशपांडे बनना चाहते थे बल्लेबाज, लेकिन हुआ कुछ ऐसा बन बैठे गेंदबाज

Tushar Deshpande in IPL : मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) अपने करियर के शुरू में बल्लेबाज बनने के इरादे से शिवाजी पार्क जिमखाना गये थे लेकिन बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार देखकर वह गेंदबाजों की कतार में खड़े हो गये और अब उन्हें अपने उस फैसले पर कोई मलाल नहीं है. इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार की रात को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Match) मैच में विषम पलों में शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 13 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.  देशपांडे ने कहा, ''यह 2007 की बात है जब मैं तीन चार लड़कों के साथ कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना में चयन के लिये गया था। बल्लेबाजों की लंबी कतार थी। उसमें 40-45 खिलाड़ी थे और 20-25 बल्लेबाज पैड पहनकर तैयार थे. उन्होंने एक मराठी चैट शो में कहा, ‘‘गेंदबाजों की कतार में केवल 15-20 खिलाड़ी थे। दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट का समय था और चयन छह से छह बजकर 30 मिनट तक ही होना था.

ये भी पढ़े- IPL 2008 में बॉल बॉय रहे तुषार देशपांडे ने दिल्ली के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में स्टोक्स को आउट कर किया कमाल

देशपांडे ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार है और मुझे मौका नहीं मिलेगा लेकिन इसके साथ ही मैं खाली हाथ नहीं लौटना चाहता था और इसलिए मैं गेंदबाजों की कतार में खड़ा हो गया। ''
इस तेज गेंदबाज आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में 37 रन देकर दो विकेट लिये. अपने चयन ट्रायल की बात करते हुए देशपांडे ने आगे कहा, ‘‘उस समय तक किसी ने यह नहीं कहा था कि मैं एक औसत लड़के की तुलना में अधिक तेजी से गेंद करता हूं। गेंदबाजों की कतार तेजी से आगे बढ़ रही थी और जब मेरी बारी आयी तो मुझे सौभाग्य से नयीं गेंद मिल गयी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना रन अप तय किया और गेंद डाली. यह बहुत अच्छी आउटस्विंग थी और टप्पा खाने के बाद बड़ी तेजी से आगे गयी. 

DC vs RR: रहाणे ने गजब की फील्डिंग कर ऐसे बचाया छक्का, Rahul Tewatia देखते रह गए..देखें Video

पैडी सर (पदमाकर शिवालकर) ने कहा, ‘‘बहुत अच्छी गेंद की, फिर से ऐसी गेंद करो. देशपांडे ने कहा, ‘‘मुझे यह भी पता नहीं था कि वह कौन है लेकिन मैंने फिर से गेंद की। मैंने छह-सात गेंदें की और मुझे चुन लिया गया. देशपांडे बचपन से ही दिल्ली कैपिटल्स के अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे ओर तीसरे दिन भी यही प्रक्रिया अपनायी गयी. पैडी सर और संदेश कावले सर ने मेरा मनोबल बढ़ाया और मैंने जिमखाना से खेलने का फैसला किया और इस तरह से तेज गेंदबाज बन गया. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: