ऑकलैंड : ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में नई ऊंचाई हासिल करते हुए इसके किसी एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं।
बोल्ट ने ई़डन पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान क्विंटन डे कॉक का विकेट हासिल करते ही यह मुकाम हासिल किया। बोल्ट ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 21 विकेट हासिल किए हैं और वह वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल करने वाले ज्यौफ एलॉट से अगे निकल गए हैं।
एलॉट ने 1999 विश्व कप में नौ मैचों में 16.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे। एलॉट ने दो मौकों पर चार विकेट चटकाए थे। 37 रन पर चार विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्रेंट बोल्ट, सफलतम कीवी गेंदबाज, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Trent Boult, Best Kiwi Bowler, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015