
Travis Head Wicket viral : वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy vs Travis Head) ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. सेमीफाइनल (IND vs AUS, Champions Trophy 2025) में वरुण ने सबसे बड़ी विकेट हासिल की है. ट्रेविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है. वरुण के रहस्य को ट्रेविस हेड समझ नहीं पाए. ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए, गेंद हवा में गई, लांग ऑफ़ पर शुभमन गिल ने एक आसान सा कैच लेकर भारत के सबसे ब़ड़े विलेन को पवेलियन की राह दिखा दी. ट्रेविस 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में हेड ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. ट्रेविस, वरुण की पहली ही गेंद पर चकमा खा गए.
The Big One 💪
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Varun Chakaravarthy gets the wicket of Travis Head! 🙌 🙌
Shubman Gill with a brilliant running catch 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy | @chakaravarthy29 | @ShubmanGill pic.twitter.com/5oJERL9b6S
Yaaarrrr, Travis Head gone pic.twitter.com/f7C2rfT0RJ
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 4, 2025
आउट होने से पहले ट्रेविस हेड बेहतरीन नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि आजभी हेड भारत के लिए विलेन बन जाएंगे. लेकिन, वरुण ने आते ही भारत को बड़ी सफलता दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई ओवर के 9वें ओवर में वरुण ने बड़ी मछली का शिकार कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी है.
VARUN CHAKRAVARTHY JUST TOOK 1 BALL TO DISMISS THE HEADACHE OF TEAM INDIA 🥶 pic.twitter.com/BBimNH4vbK
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2025
गिल के कैच ने लूटी महफिल
वहीं, लांग ऑफ़ पर गिल ने एक शानदार कैच लपका, जैसे ही गिल ने हेड का कैच लिया वैसे ही रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. भारतीय खिलाड़ियों ने इस विकेट का भरपूर जश्न मनाया.
पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि वनडे इतिहास में यह पहली बार है जब ट्रेविस हेड को पावरप्ले के अंदर किसी स्पिन गेंदबाज ने आउट किया है
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मर्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और तनवीर संघा
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं