विज्ञापन

IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती के रहस्यमयी जाल में फंसे ट्रेविस हेड, ऐसे हुए आउट, बैटर देखता रह गया, Video

Travis Head Wicket , IND vs AUS: ट्रेविस हेड को भारत के वरुण ने आउट कर भारत को पहली सफला दिलाई है. वरुण के रहस्यमयी गेंद का हेड के पास कोई जवाब नहीं था.

IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती के रहस्यमयी जाल में फंसे ट्रेविस हेड, ऐसे हुए आउट, बैटर देखता रह गया, Video
Travis Head Wicket , IND vs AUS:

Travis Head Wicket viral : वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy vs Travis Headने एक बार फिर कमाल कर दिया है. सेमीफाइनल (IND vs AUS, Champions Trophy 2025) में वरुण ने सबसे बड़ी विकेट हासिल की है. ट्रेविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा हैवरुण के रहस्य को ट्रेविस हेड समझ नहीं पाए. ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए, गेंद हवा में गई, लांग ऑफ़ पर शुभमन गिल ने एक आसान सा कैच लेकर भारत के सबसे ब़ड़े विलेन को पवेलियन की राह दिखा दी. ट्रेविस 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में हेड ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.  ट्रेविस, वरुण की पहली ही गेंद पर चकमा खा गए. 

आउट होने से पहले ट्रेविस हेड बेहतरीन नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि आजभी हेड भारत के लिए विलेन बन जाएंगे. लेकिन, वरुण ने आते ही भारत को बड़ी सफलता दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई ओवर के 9वें ओवर में वरुण ने बड़ी मछली का शिकार कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी है. 

गिल के कैच ने लूटी महफिल

वहीं, लांग ऑफ़  पर गिल ने एक शानदार कैच लपका, जैसे ही गिल ने हेड का कैच लिया वैसे ही रोहित शर्मा का रिएक्शन  देखने लायक था. रोहित की खुशी  सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. भारतीय खिलाड़ियों ने इस विकेट का भरपूर जश्न मनाया. 

पहली बार हुआ ऐसा

बता दें कि  वनडे इतिहास में यह पहली बार है जब ट्रेविस हेड को  पावरप्ले के अंदर किसी स्पिन गेंदबाज ने आउट किया है

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मर्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और तनवीर संघा 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: