विज्ञापन

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Travis Head record, भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड लगातार रन बना रहे हैं. हेड ने सबसे पहले  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक जमाकर भारत के सपने को तोड़ दिया था.

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
Travis Head record, Travis Head Century

Travis Head : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS, 3rd Test) में एक बार फिर ट्रेविस हेड (Travis Head record vs India) दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड लगातार रन बना रहे हैं. हेड ने सबसे पहले  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक जमाकर भारत के सपने को तोड़ दिया था. वहीं, अब भारत के खिलाफ टेस्ट में पिछले 7 पारियों में हेड ने ऐसी बल्लेबाजी की है जिसने दुनिया को चौंका कर रख दिया है. भारत के खिलाफ पिछले 7 पारियों में हेड ने 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141) और अब एक और शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट में यह हेड का नौंवा शतक है.  वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट में हेड ने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. हेड का यह किसी टीम के खिलाफ टेस्ट में बनाया गया सर्वाधिक रन है. 

 बता दें कि पहले टेस्ट मैच में हेड ने अर्धशतक ठोकने में सफलता हासिल की थी. वहीं, दूसरे टेस्ट में हेड ने शानदार शतक ठोका था, तीसरे टेस्ट में भी हेड ने शतक ठोककर धमाका कर दिया है. हेड का यह बैक यू बैक दूसरा शतक है. इसके अलावा गाबा में पिछले तीन पारियों के बाद पहली बार हेड ने सीधे शतकीय पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. 

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज (King Pair in Tests)

हेड एक ही कैलेंडर साल में एक वेन्यू पर 'किंग पेयर' (गोल्ड डक, दोनों पारियों में) और एक शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2024 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में ट्रेविस हेड दोनों पारियों में गोल्डन डक का शिकार हुए थे. अब इसी मैदान पर हेड ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. 

एक ही कैलेंडर साल में एक ही  वेन्यू पर दोनों पारियों में 0 और एक शतक बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज

वज़ीर मोहम्मद - स्पेन का बंदरगाह - 1958
एल्विन कालीचरण - पीओएस - 1974
मार्वन अटापट्टू - कोलंबो एसएससी - 2001
रामनरेश सरवन - किंग्स्टन - 2004
मोहम्मद अशरफुल - चैटोग्राम - 2004
ट्रैविस हेड - गाबा - 2024

केवल 115 गेंद पर जमाया शतक

ट्रेविस हेड ने केवल 115 गेंद पर शतक ठोककर धुआंधार शतक जमा दिया है. हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. 

इस सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

ट्रेविस हेड इस सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पूरे सीरीज में हेड अपनी बल्लेबाजी में छाए हुए हैं. हेड  अब तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करने में सफल हो गए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय टीम की रणनीति फेल

एक बार फिर भारतीय टीम की रणनीति फेल हो गई है. हेड और स्मिथ के सामने कप्तान रोहित असहज दिख रहे हैं. उनके गेंदबाज भी विफल हो गए हैं. इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने रिएक्ट किया है. कुंबले ने कमेंट्री के दौरान कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि कप्तान के पास ट्रैविस हेड के लिए कोई योजना क्यों नहीं है.. वह हमेशा से भारत के लिए समस्या रहा है..यह शर्मनाक कप्तानी है,"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com