यह ख़बर 01 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दौरा राष्ट्र के लिए शर्मनाक : बाल ठाकरे

खास बातें

  • पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए शर्म का विषय है।
मुंबई:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए शर्म का विषय है।

ठाकरे ने कहा, पाकिस्तानी टीम दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में मैच खेलेगी। पाक आतंकवादी इन शहरों में हमला कर चुके हैं। पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कदम महाराष्ट्र पर तो नहीं पड़ेंगे, लेकिन इन शहरों में उनका दौरा राष्ट्रीय शर्म का विषय है।

ठाकरे ने बीसीसीआई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘पैसे के लिए देश के साथ विश्वासघात किया गया’ और हमारे किक्रेटर उसका हिस्सा बने। 26/11 और संसद हमलों में पाकिस्तान की भूमिका का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ खेलना हमारे शहीद जवानों का अपमान करना है।

ठाकरे ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की भी आलोचना करते हुए कहा कि भारत के लिए पाक दौरे को हरी झंडी देते हुए उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपनी सेवा प्रस्तुत की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, कपिल देव और सुनील गावस्कर को छोड़कर पाकिस्तान के साथ किक्रेट खेलने का किसी ने भी विरोध नहीं किया।