यह ख़बर 17 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ओवल में शर्मनाक हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा, शीर्ष क्रम दबाव झेलने में असफल रहा

फाइल फोटो

लंदन:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि लगातार मिली असफलता का असर टीम के शीर्ष क्रम के आत्मविश्वास पर पड़ा है, जो दबाव झेलने में असफल रहा। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के इंग्लैंड से पांच मैचों की श्रृंखला 1-3 से गंवाने के लिए अनुभवहीनता को दोषी ठहराया।

धोनी ने पांचवां टेस्ट पारी और 244 रन से गंवाने के बाद कहा, 'शीर्ष क्रम को स्कोर नहीं बनाने का दबाव महसूस हुआ, आपको टेस्ट क्रिकेट में दबाव ही झेलना होता है। अगर बल्लेबाज थोड़ा संभल कर खेलते तो यह बेहतर हो सकता था।' उन्होंने कहा, 'शुरू से ही, हमारे बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, निचले क्रम ने थोड़ी मदद की। इससे शीर्ष क्रम का प्रदर्शन थोड़ा छिप गया, सिर्फ 150-160 रन का स्कोर बनाना घरेलू टीम के खिलाफ बचाव के लिए काफी नहीं है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड के हालातों के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, 'यह मुश्किल है लेकिन विकेट अच्छा था, इस पर अच्छी तेजी और उछाल था। बादलों भरे हालात में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है और इंग्लैंड के गेंदबाज बहुत निरंतर थे।'