विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

IND vs ENG: भारत के 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोके हैं, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

IND vs ENG चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में भारत और इंग्लैंड (India v England) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है.

IND vs ENG: भारत के 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोके हैं, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
IIND vs ENG: भारत के 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोके हैं, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

IND vs ENG चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में भारत और इंग्लैंड (India v England) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है. चेपॉक भारतीय टीम के लिए खासकर टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खास रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अबतक 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 14 टेस्ट में भारत को जीत मिली है तो वहीं, 11 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच टाई रहा है. बात करें इंग्लैंड की तो इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अबतक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 5 टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है तो इंग्लैंड टीम 3 टेस्ट मैच चेपॉक में जीतने में सफल रही है. इसके अलावा इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया एक टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म रहा है.

T10: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बेटे ने मचाया धमाल, 22 गेंद पर 54 रन ठोक डाले..देखें Video

इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 1934 में खेला गया था. साल 1934 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम 202 रन से जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था. 2016 में खेले गए टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 75 रन से जीतने में सफल रही है. चेपॉक में भारतीय टीम के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में जानते हैं इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज के बारे में.

सचिन तेंदुलकर
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मैदान पर तेंदुलकर ने 10 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले और इस दौरान 5 शतक ठोकने में सफल रहे. तेंदुलकर के नाम टेस्ट में चेपॉक में 970 रन दर्ज है.

emma18cg

Photo Credit: Twitter

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर में कुल 3 शतक जमाए. इस मैदान पर गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया का इकलौते बल्लेबाज हैं. गावस्कर के नाम चेपॉक में 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1018 रन दर्ज है. 

गुंडप्पा विश्वनाथ
गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) भी अपने टेस्ट करियर में इस मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं. विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर में चेन्नई के चेपॉक में कुल 10 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 17 पारियो में बल्लेबाजी की. विश्वनाथ ने इस मैदान पर कुल 2 शतक जमाए हैं और साथ ही 785 रन बनाए.

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, कोहली- रूट और अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका

वीरेंद्र सहवाग
विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने चिदंबरम स्टेडियम में केवल 6 टेस्ट मैच खेले और 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 729 रन ठोके, जिसमें सहवाग ने 2 शतक भी लगाए हैं. 81.00 की स्ट्राइक रेट के साथ सहवाग ने चेपॉक में बल्लेबाजी की है.

l3uplfcg

कपिल देव
भारत के महान कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चेपॉक में कुल 11 टेस्ट मैच खेले और 17 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक मिकले. वहीं, उन्होंने 708 रन भी बनाए. 2 शतक के अलावा कपिल ने इस मैदान पर 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com