
मिताली राज ने ट्विटर पर यह फोटो पोस्ट की थी
नई दिल्ली:
इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी सेलिब्रिटी पर तंज कसना आम बात बनता जा रहा है. किसी भी सिलेब्रिटी को किसी न किसी बात के लिए ट्रोल किया जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के साथ हो गया, लेकिन मिताली अपने बल्ले से ही नहीं, तर्कों से भी विरोधियों को करारा जवाब देना जानती हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली ने उनके ड्रेस को लेकर कमेंट करने वाले को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई. दरअसल मिताली ने तीन साथियों के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था जिसे लेकर इस शख्स ने अपमानजनक कमेंट किया था. मिताली के इस जवाब को सोशल मीडिया पर सराहा गया है. उनके जवाब को अब तक 4500 से अधिक बार लाइक किया गया. यही नहीं, इसे 600 बार रीट्ववीट किया जा चुका है.
दरअसल महिला वर्ल्डकप 2017 में उपविजेता रही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा है, 'आज क्या यादगार दिन था, इन खास महिलाओं के साथ खड़े होने का मौका मिला.
इस शख्स के कमेंट पर मिताली ने बेहतरीन तरीके से जवाब दिया. मिताली ने अपने जवाब में लिखा, 'मैं आज जहां भी हूं. वहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है. मुझे इसमें शर्मिंदा होने का कोई कारण नजर नहीं आता. मैं मैदान पर एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के सिलसिले में थी.'
मिताली के इस जवाब को ट्विटर पर भरपूर सराहना मिली. उनकी एक प्रशंसक ने लिखा, 'जोरदार जवाब मिताली दी. ऐसी बातों का इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए.'
वीडियो: स्वदेश लौटी महिला क्रिकेट टीम
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारी मिताली की ओर से मुंहतोड़ जवाब. आपको किसी बात को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. आपको तो इसे लेकर गर्व होना चाहिए.'
दरअसल महिला वर्ल्डकप 2017 में उपविजेता रही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा है, 'आज क्या यादगार दिन था, इन खास महिलाओं के साथ खड़े होने का मौका मिला.
'मिताली की ओर से यह फोटो पोस्ट किए जाने की देर थी कि एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए इस फोटो को 'आपत्तिजनक ' बताया. इस शख्स ने लिखा 'सॉरी कैप्टन, हाहाहा, अच्छा नहीं दिखा. आप पसीने से भीगी हुई हो.What a momentous day today was, standing with these special women!!@MabenMaben @AlNooshin @vedakmurthy08 pic.twitter.com/EsNwRN2G7N
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 20, 2017
sorry Smt Captain, hahaha odd looking. the fasina wet
— Ashim Das Choudhury (@ashimdchoudhury) August 20, 2017
इस शख्स के कमेंट पर मिताली ने बेहतरीन तरीके से जवाब दिया. मिताली ने अपने जवाब में लिखा, 'मैं आज जहां भी हूं. वहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है. मुझे इसमें शर्मिंदा होने का कोई कारण नजर नहीं आता. मैं मैदान पर एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के सिलसिले में थी.'
I m where I m because I sweated it out on d field! I see no reason 2 b ashamed f it, when I'm on d ground inaugerating a cricket academy. https://t.co/lC5BOMf7o2
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 20, 2017
मिताली के इस जवाब को ट्विटर पर भरपूर सराहना मिली. उनकी एक प्रशंसक ने लिखा, 'जोरदार जवाब मिताली दी. ऐसी बातों का इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए.'
वीडियो: स्वदेश लौटी महिला क्रिकेट टीम
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारी मिताली की ओर से मुंहतोड़ जवाब. आपको किसी बात को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. आपको तो इसे लेकर गर्व होना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं