विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

श्रीलंका के साथ तीसरा टेस्ट आज से, 'क्लीन स्वीप' पर टीम इंडिया की निगाहें 

सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम इस आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

श्रीलंका के साथ तीसरा टेस्ट आज से, 'क्लीन स्वीप' पर टीम इंडिया की निगाहें 
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. (फाइल फोटो)
कैंडी (श्रीलंका): भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज से पल्लेकेल में खेला जाएगा. सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम इस आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

पहले दोनों मैचों में हावी रही भारतीय टीम
पहले दो टेस्ट मैचों में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम मेजबानों पर पूरी तरह से हावी रही है. उसे दोनों मैचों में जीत के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी. गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से मात दी थी, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उसने मेजबानों को पारी और 53 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो वह श्रीलंका में 9 टेस्ट मैच जीतने वाली पहली विदेशी टीम बन जाएगी.

यह भी पढ़ें : INDvsSL: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टीम में किए यह बदलाव लेकिन क्‍या बचा पाएगा हार!

भारत के पास संतुलित टीम
दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है. भारत के पास संतुलित टीम है और उसके खिलाड़ी पिछले तीन-चार वर्षो से लगातार टीम का हिस्सा हैं. सबसे बड़ी बात टीम के हर खिलाड़ी को पता है कि उसकी टीम में क्या भूमिका है. वहीं श्रीलंका की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के पास फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की कमी है. इस सीरीज में तो वह खिलाड़ियों की चोटों से भी काफी परेशानी रही है. तीसरे टेस्ट में श्रीलंका के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ उंगली में चोट से पीड़ित हैं. नुवान प्रदीप और असेला गुणारत्ने भी चोट से जूझ रहे हैं. हेराथ का न होना टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल को बड़ा सिरदर्द देगा. मेजबानों की गेंदबाजी भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे काफी कमजोर है.

यह भी पढ़ें : IND vs SL : अश्विन और जडेजा को वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम, टीम चयन 13 को

VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीती टेस्‍ट सीरीज, जडेजा चमके



कुलदीप यादव के खेलने की उम्मीद
कोहली, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा सभी बल्ले से रन बना रहे हैं. वहीं भारत का निचला क्रम भी रन कर रहा है. यही कारण है कि मेहमान मौका मिलने पर स्कोरबोर्ड पर बड़ा आंकड़ा टांग देते हैं. मेहमान टीम में एक बदलाव निश्चित है. पिछले मैच के हीरो रहे हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनपर आईसीसी ने पिछले दो साल में छह नकारात्मक अंक होने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है. उनकी जगह बांए हाथ के ही अक्षर पटेल को टीम में चुना गया है, लेकिन अंतिम एकादश में चाइनामैन कुलदीप यादव के शामिल होने की ज्यादा संभावना है.

संभावित टीमें 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, अभिनव मुकुंद, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव.

श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दुशमंथा चामीरा, लाहिरू गमेज, दिलरूवान परेरा, मलिंदा पुष्पाकुमारा, लक्षण संदकाना. 

मैच का समय : सुबह 10 बजे से 

इनपुट: IANS

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com