Asia Cup Final 2023 Date and Time: एशिया कप 2023 अब अपनी फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. ये महा मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमादासा स्टेडियम में 17 सितंबर को खेला जाना है. श्रीलंका को सुपर फोर स्टेज में 41 रनों से हराकर ही टीम इंडिया एशिया कप 23 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले तक पहुंची है. जबकि श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया है.
अब भारत और श्रीलंका दोनों के क्रिकेट फैंस की नजरें एशिया कप 23 के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. सारे फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट जीतकर कौन एशिया कप की ट्रॉफी अपने देश ले जाता है. इस ट्रॉफी की खातिर टीम इंडिया जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देगी तो श्रीलंका भी कम कोशिश नहीं करेगी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को ये जान लेना चाहिए कि वो ये रोमांचक मुकाबला कब और कहां आसानी से देख सकते हैं.
ये मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. खेलने की तारीख तय हुई है 17 सितंबर 2023. क्रिकेट प्रेमी इस मैच को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से देखना शुरू कर सकेंगे. इस मैच को अगर आप मोबाइल पर या ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. टीवी चैनल्स में मैच के प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स वन तमिल एसडी प्लस एचडी, स्टार स्पोर्ट् वन तेलुगु एस प्लस, एचडी, स्टार स्पोर्ट्स वन कन्नड़ पर भी मैच देखा जा सकता है.
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं. जबकि श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिता और मथीशा पथिराना खेल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं