
टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले धोनी दुनिया के इकलौते विकेटकीपर हैं.
श्रीलंका के खिलाफ 300 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया था.
धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बना था.
पढ़ें- बीसीसीआई ने MS धोनी का नाम पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भी एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया. इस मैच में उन्होंने मुश्किल हालात में पचासा जड़ा, जो उनके करियर का 100वां इंटरनेशनल पचासा था. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बना था. उन्होंने 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसी साल की शुरुआत में उन्होंने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
पढ़ें- जब एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल की खिंचाई की, 'तू भी नहीं सुनता क्या'
बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, 'इस फैसले को लेकर बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप और 2007 का आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 जीता है. धौनी 10,000 वनडे रन के करीब हैं, 90 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस समय उनसे बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता.' धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. अगर धौनी का नाम पद्म भूषण के लिए चुना जाता है, तो वे ये अवॉर्ड पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे. धोनी अभी तक 302 वनडे मैच में 9737 रन बना चुके हैं, धौनी का वनडे में औसत 52.34 है. उनके नाम 10 वनडे सेंचुरी हैं.
पढ़ें- माइकल क्लार्क ने धोनी के 2019 विश्व कप खेलने पर दिया यह जवाब

धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डे, प्रोफेसर डीबी देवधर, कर्नल सीके नायडू और लाला अमरनाथ को ये सम्मान दिया जा चुका है और दो क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं. एक है राजा भलिंदर सिंह ऑफ पटियाला, जिन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और दूसरे क्रिकेटर हैं विजय आनंद, महाराजा ऑफ विजयनग्राम. जो 1936 के दौरान इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं