विज्ञापन

IND vs AUS: "मारने तो छक्का ही जा रहा है वो..', 'कंगारुओं' पर जीत से पहले 'RoKo' के इस रिएक्शन ने मचाई धूम, Video

raw moments from Team India's semi-final victory over Australia:: कोहली को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अब भारतीय टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. 

IND vs AUS: "मारने तो छक्का ही जा रहा है वो..', 'कंगारुओं' पर जीत से पहले 'RoKo' के इस रिएक्शन ने मचाई धूम, Video
The Winning moment video viral

Virat Kohli and Rohit Sharma reaction viral: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत मिली, भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार 84 रन की पारी खेली, जिसने भारत के लिए जीत की नींव रखी, इसके बाद श्रेयस अय्यर 45 रन और हार्दिक पंड्या ने 34 गेंद पर 42 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि मैच के फिनिश होने से पहले का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिखाया गया है. वीडियो में कोहली और रोहित का रिएक्शन देखते बन रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के आखिरी पलों में कोहली ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर खड़े होकर मैच को देख भी रहे थे और अपने कप्तान रोहित शर्मा से बात भी कर रहे थे. कोहली, रोहित से कहते हैं कि क्या राहुल छक्का मारकर जीताएगा, वहीं, जब केएल राहुल छक्का मारते हैं तो ड्रेसिंग रूम कोहली, रोहित और हार्दिक एक दूसरे को गले लगाकर इसका जश्न मनाते हैं. इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वहीं, जब हार्दिक आउट हुए और जडेजा बल्लेबाजी के लिए गए तो विराट ने कप्तान रोहित की ओर देखा और कहा, "मारने तो छक्का ही जा रहा है वो..", कोहली के इन बातों को सुनकर रोहित मुस्कुराने लग जाते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

इसके साथ ही, जब भारतीय टीम को जीत मिली तो रोहित और कोहली मैदान पर गए और केएल राहुल की ओर भागकर उन्हें गले से लगा लिया. भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड  कप का बदला ले लिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘प्लेयर आफ द मैच' कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये .

Latest and Breaking News on NDTV

19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा समेत करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू थे जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था.  इसके अलावा भी आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिये ‘अभेद किला' साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाये थे । उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया जब केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहली को श्रेयस अय्यर से पूरा सहयोग मिला जिन्होंने 45 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी भी की,  इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (28 ) और शुभमन गिल (नौ) सस्ते में आउट हो गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय टीम का शाही अंदाज में स्वागत

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जब भारतीय टीम होटल पहुंची तो टीम के खिलाड़ियों का शाही अंदाज में स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के ऊपर फूल बरसाए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: