विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

लॉर्ड्स पर घंटी बजाने की परंपरा : रिकी पॉन्टिंग की घंटी के साथ लॉर्ड्स टेस्ट शुरू

लॉर्ड्स पर घंटी बजाने की परंपरा : रिकी पॉन्टिंग की घंटी के साथ लॉर्ड्स टेस्ट शुरू
रिकी पॉन्टिंग (फाइल फोटो)
लॉर्ड्स टेस्ट से पांच मिनट पहले इस बार घंटी बजाने की ज़िम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को सौंपी गई। पांच बार ऐशेज़ के विजेता पॉन्टिंग सातवें ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऐशेज़ टेस्ट से पहले घंटी बजाने का गौरव मिला। इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और रिची बेनो जैसे दिग्गजों को ये मौक़ा मिल चुका है।

लॉर्ड्स पर घंटी बजाने की परंपरा की शुरुआत 2007 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फ़र्स्ट क्लास क्रिकेटर कीथ ब्रैडशॉ ने की थी. लॉर्ड्स की घंटी को फ़ाइव मिनट बेल कहकर पुकारा जाता है। ये घंटी लॉर्ड्स के पैवेलियन के बॉलर्स बार के बाहर टंगी है। इस घंटी के बजने का मतलब है कि खेल
शुरू होने में बस 5 मिनट बाक़ी रह गए हैं।

भारत की ओर से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, टाइगर पटौदी, दिलीप वेंगसरकर, राहुल दविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को भी ये मौक़ा मिल चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉर्डस, लॉर्डस टेस्ट, रिकी पॉन्टिंग, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट क्रिकेट, Lords, Lords Test, Ricky Ponting, England Vs Australia, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com